आजमगढ़ :चौकी प्रभारी इटौरा से बदसलूकी करने, वर्दी फाड़ने की कोशिश, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव को जेल से निकलते ही गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर के काफिले में शामिल सात वाहनों को सीज कर दिया और वाहन से 5 लाख की नकदी, फूल माला व मिठाई बरामद की है.
इटौरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक वह अपने हमराह हेड कांस्टेबल धर्मराज भारती के साथ क्षेत्र इटौरा तिराहा पर मौजूद थे. इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिली कि आज जिला कारागार आजमगढ़ से हिस्ट्रीशीटर अपराधी अमरजीत यादव पुत्र रामदास यादव निवासी हथियागढ़ थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ क्षेत्र में वर्चस्व बनाने व आमजन में दहशत फैलाने हेतु काफिला निकाल रहा है. काफिले में अवैध असलहे होने की भी सम्भावना है. इस सूचना के बाद आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कराई गई. इस दौरान एक काली रंग की स्कोर्पियो को रोका गया. उसमें बैठे अमरजीत यादव ने उतरते ही धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी के नेम प्लेट के ऊपर लगा मोनोग्राम नोच दिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा.
इटौरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार इस घटना की सूचना तत्कात प्रभारी निरीक्षक सिधारी शशिचन्द्र चौधरी को दी गई. इसके बाद निरीक्षक सिधारी के साथ प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहारनंदन कुमार, प्रभारी निरीक्षक जहानागंज विरेन्द्र कुमार भी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान अमरजीत के वाहन की जांच में पांच लाख रुपये और अन्य सामान बरामद हुआ. रुपयों के बाबत अमरजीत कोई कोई उचित उत्तर नहीं दे पाया. साथ ही काफिले में शामिल सफेद रंग की स्कोर्पियो को चेक किया गया तो उसमें 5 डब्बा आंवला मिठाई मिली, लेकिन वाहन के कागज नहीं मिले. इसके चलते दोनों को वाहन को सीज कर दिया गया. इसके अलावा काफिले के कुल 7 वाहनों को सीज किया गया.