आजमगढ़ : तहबरपुर बाजार बस्ती में शुक्रवार देर रात पसंदीदा गाना बजाने के विवाद में डीजे संचालकों व बारातियों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और मौके से एक शख्स को हिरासत में ले लिया. वहीं डीजे संचालक मौके पर फरार हो गया है.
पुलिस के अनुसार रानी की सराय के सोनवारा से बारात तहबरपुर के भुईधरपुर दलित बस्ती में गई थी. डीजे पर पसंदीदा गाना बजाने को लेकर कुछ बारातियों का डीजे वाले से विवाद हो गया था. किसी तरह बारातियों और घरातियों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. इसके बाद डीजे संचालक अपना डीजे लदा वाहन लेकर भाग निकला.
इससे नाराज लोग बाराती पक्ष के लोग डीजे वाले का पीछा करते हुए तहबरपुर बाजार पहुंच गए और वाहन रोक लिया. इसी बीच दो से तीन बाइक सवार आधा दर्जन बाराती भी पहुंच गए और डीजे वालों पर हमला बोल दिया. यहां दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. जिसमें बाराती प्रदीप (32) की मौके पर ही मौत हो ग और कई लोग घायल हो गए. सूचना पर तहबरपुर थाना पुलिस के साथ ही एएसपी ग्रामीण व सीओ मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल भेजवाया. साथ ही मौके से एक शख्स को हिरासत में ले लिया. प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : Barabanki News: आर्केस्ट्रा पर डांस के दौरान बारातियों पर हमला, दूल्हे के दो भाइयों की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : Unnao में बार बालाओं के डांस के दौरान जमकर चले लाठी डंडे, 6 लोग घायल