पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में कुंभ मेला 2025को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार. इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर आयुष कुमार जायसवाल ने धमकी दी थी. जिसकी शिकायत दर्ज होते ही प्रयागराज पुलिस और पूर्णिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया. यूपी पुलिस आरोपी आयुष को अपने साथ लेकर प्रयागराज चली गई.
कुंभ उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार : दरअसल, 13 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेला में आने वाले लोगों को उड़ा देने की धमकी देने वाले युवक का मामला सामने आया था. युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए धमकी दी थी कि वह प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर लोगों को नुकसान पहुंचाएगा. इस धमकी के बाद यूपी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और मामला दर्ज किया.
युवक की पहचान और गिरफ्तारी : धमकी देने वाला युवक पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के साहिदगंज गांव निवासी आयुष कुमार जायसवाल है. यूपी पुलिस ने पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद, पूर्णिया पुलिस के साथ मिलकर युवक की तलाश शुरू की. यूपी पुलिस ने पूर्णिया पुलिस कप्तान से मुलाकात की और घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आयुष जायसवाल को गिरफ्तार किया.