हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर सोलन में राम भक्तों ने निकाली प्रभात फेरी, शहरभर में किया भजन-कीर्तन - Solan News

Ram Devotees Prabhat Pheri in Solan: सोलन जिले में आज सुबह शहर भर में राम भक्तों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक यह प्रभात फेरी इसी तरह रोज सुबह निकाली जाएगी. शूलिनी माता मंदिर से लेकर सोलन सर्कुलर रोड स्थित गुरुद्वारे तक प्रभात फेरी निकाली गई.

Ram Devotees Prabhat Pheri in Solan
Ram Devotees Prabhat Pheri in Solan

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 8:52 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 9:38 AM IST

सोलन शहर में प्रभात फेरी निकालते रामभक्त

सोलन:देशभर में 22 जनवरी को अयोध्या में होनी वाली रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. जगह-जगह पर मंदिरों में आयोजन किए जा रहे हैं और लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में दीप जलाकर दिवाली मनाने का आग्रह किया जा रहा है.

सुबह 5 बजे शहर में निकली प्रभात फेरी: वहीं, इसी कड़ी में माता शूलिनी की नगरी सोलन शहर में आज सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई. ये प्रभात फेरी आज से तीन दिनों तक निकाली जाएगी. आज सुबह करीब 5 बजे शूलिनी माता मंदिर से यह प्रभात फेरी शुरू की गई. जिसमें भगवान श्री राम का भजन-कीर्तन किया गया. भक्तों ने नाचते-गाते हुए ये प्रभात फेरी निकाली.

22 जनवरी तक निकाली जाएगी प्रभात फेरी: यह प्रभात फेरी सोलन शहर के चौक बाजार, गंज बाजार, अप्पर बाजार, पुराना बस अड्डे से ओल्ड डीसी ऑफिस होते हुए सर्कुलर रोड स्थित गुरुद्वारे तक पहुंची. जहां श्री राम दरबार में चाय के प्रसाद के साथ इसका समापन हुआ. यह प्रभात फेरी 22 जनवरी तक इसी तरह से रोज निकाली जाएगी. प्रदेशभर की तरह सोलन शहर में भी राम भक्तों द्वारा अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के नियमित कार्य किया जा रहा है. यहां के मंदिरों में लगातार स्वच्छता अभियान चलाए जा रहा है.

लोगों से किया जा रहा आग्रह: वहीं, मंदिर प्रशासन की ओर से घर-घर जाकर लोगों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण दिया जा रहा है और उनसे आग्रह किया जा रहा है कि वे लोग अपने नजदीकी मंदिरों में जाकर 22 जनवरी को श्री राम का भजन-कीर्तन करें, ताकि पूरा देश रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बन सके.

ये भी पढे़ं:हिमाचल में भी बन रहा श्री राम का अद्भुत मंदिर, 25 सालों से हर पत्थर पर उकेरा जा रहा प्रभु का नाम

Last Updated : Jan 20, 2024, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details