उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या दीपोत्सव; सीएम योगी ने दीये जलाकर किया दीपोत्सव का शुभारंभ, सरयू घाट पर महाआरती में हुए शामिल - AYODHYA DEEPOTSAV LIVE

Etv Bharat
रामनगरी पहुंचे सीएम योगी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 6:30 PM IST

अयोध्या :रामनगरी के लोग आज ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे. राम की पैड़ी के 55 घाटों पर एक साथ 25 लाख दीये रोशन होंगे. सीएम योगी की मौजूदगी में 1100 साधु-संत और वेदाचार्य सरयू किनारे महाआरती करेंगे. इन दोनों कार्यक्रमों के जरिए 2 नए विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. 500 वर्षों बाद रामलला के भव्य मंदिर में विराजने के बाद से अयोध्यावासी खुशी से सराबोर हैं. अयोध्या दीपोत्वस में शामिल होने सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. जहां भगवान राम और सीता के साथ अन्य पात्रों का माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, दोपोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही झांकी में हिस्सा लिया. वहीं, रामकथा पार्क में निकाली जा रही शोभायात्रा की अगवानी की. अयोध्या में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो कीर्तिमान दर्ज हुए. पहला 1 हजार 121 लोगों ने एक साथ सरयू आरती की. दूसरा इस प्रोग्राम में 25 लाख 12 हजार 585 दीप जले.

LIVE FEED

6:20 PM, 30 Oct 2024 (IST)

सरयू घाट पर की महाआरती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू घाट पर आरती की. सीएम योगी की मौजूदगी में 1100 साधु-संत और वेदाचार्य सरयू किनारे महाआरती भी की. इस बार 1100 अर्चक माता सरयू की आरती उतारी, जो अपने आप में रिकॉर्ड है.

6:14 PM, 30 Oct 2024 (IST)

भगवान रामलला के मंदिर में मुख्यमंत्री ने जलाए श्रद्धा के दीप

अयोध्याः 22 जनवरी 2024 को रामलला 500 वर्ष बाद अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान हुए. इसके बाद 30 अक्टूबर को पहला दीपोत्सव हुआ, जब लला स्वयं के महलों में विराजमान होकर अपनी नगरी को अपलक निहारते रहे. अयोध्या का सौंदर्य देख रामलला खुद भी भाव-विह्वल हो उठे। योगी सरकार के आठवें दीपोत्सव में राममंदिर की अनुपम छटा हर किसी को आह्लादित कर रही थी. रामलला की मौजूदगी में बुधवार को पहला दीपोत्सव मनाया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम श्रीराम मंदिर भी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का दर्शन किया, फिर उनके चरणों में श्रद्धा निवेदित की. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रभु के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए. बाहर भी मुख्यमंत्री ने पांच-पांच दीप जलाए. मंदिर प्रांगण में हजारों दीप प्रज्ज्वलित किए गए. श्रीराम मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्र, गोपाल जी, विनोद जी आदि भी रहे.

5:59 PM, 30 Oct 2024 (IST)

राम मंदिर परिसर में सीएम ने जलाए दीये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीए जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के परिसर में दीये जलाए. इस बार सरयू नदी के किनारे घाटों को रोशन करने के लिए 25 लाख दीये जलाए गए हैं, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेंगे.

5:55 PM, 30 Oct 2024 (IST)

राम मंदिर में सीएम ने की पूजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहें।

5:38 PM, 30 Oct 2024 (IST)

विकास के मार्ग में बैरियर बनने वालों की माफियाओं की तरह होगी दुर्गति

वहीं, कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए. आज हमारे पास यह अवसर है, उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का, जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था. मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं, जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो इस धरा पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उनका संकल्प पूरा हुआ. राम लला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है. इससे पहले हम लोग बोलते थे, और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया. सीएम योगी ने कहा, "सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया. जो भी मानवता के मार्ग में, विकास के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई है.

5:36 PM, 30 Oct 2024 (IST)

अयोध्या धाम का हुआ चतुर्मुखी विकासः उपमुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज अयोध्या में 500 सालों की तपस्या को पूरा करते हुए भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद, लोकार्पण के बाद भव्य दीपोत्सव का यह पहला कार्यक्रम है...हम सब जानते हैं कि 2017 के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या धाम का चतुर्मुखी विकास हुआ है...मैं सभी प्रदेशवासियों को दीपोत्सव पर्व की बधाई देता हूं.

4:49 PM, 30 Oct 2024 (IST)

रामायण प्रसंग पर निकली 18 झाकियां

भव्य दीपोत्सव के आयोजन की शुरुआत साकेत महाविद्यालय से की गईं. यहां से रामायण की प्रसंग पर तैयार कुल 18 झांकियां जिसमें देश के अलग-अलग प्रांत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों कलाकार अपने क्षेत्र की परंपरा और संस्कृति का प्रदर्शन किया. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में सड़क के दोनों छोर पर अयोध्यावासी और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. दीपोत्सव के दूसरे कार्यक्रम में राम कथा पार्क पर भगवान श्री राम माता जानकी लक्ष्मण के साथ हनुमान पुष्पक विमान रूपी हेलीकाप्टर से अयोध्या पहुंचें. इनका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. जहां से एक विशेष बैठने के बाद उसे अपने हाथों से खींचते हुए राम कथा पार्क में बने राज दरबार लेकर पहुंचें. यहां राजतिलक किया. इस दौरान मौजूद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.

4:04 PM, 30 Oct 2024 (IST)

दीपोत्सव से जुड़े कार्यक्रम का लाइव वीडियो

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर हो रहे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. अवधपुरी स्थित रामकथा पार्क में लगी प्रदर्शनी का सीएम योगी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ अवलोकन किया.

Last Updated : Oct 30, 2024, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details