लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर इतिहास रचा है. सुशासन सप्ताह-24 के अवसर पर पूरे देश में सबसे अधिक लोक शिकायतों का निस्तारण कर पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र तो राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा है. इसके साथ ही ब्लॉक और मुख्यालय स्तर पर वर्कशॉप के आयोजन में भी पूरे देश में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं दूसरे पायदान पर मध्य प्रदेश रहा है.
राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक पूरे देश में 19 से 24 दिसंबर के बीच सुशासन सप्ताह मनाया गया है. सुशासन सप्ताह की साल 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में सबसे अधिक कुल 6,08,617 लोक शिकायतों का निस्तारण कर पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं महाराष्ट्र ने 2,33,892 लाेक शिकायतों का निस्तारण कर पूरे देश में दूसरा जबकि राजस्थान ने 2,13,415 लाेक शिकायतों का निस्तारण कर तीसर स्थान प्राप्त किया है.
वहीं पूरे देश में सुशासन सप्ताह के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोक शिकायतों के निस्तारण के लिए ब्लॉक, तहसील, जनपद और मुख्यालय स्तर पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश ने सबसे अधिक 16,997 वर्कशॉप का आयोजन कर देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. इन वर्कशॉप का उद्देश्य लोक शिकायतों को निस्तारण और जनजागरुकता बढ़ाने के साथ प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाना है. इन कार्यक्रमों ने जनता और प्रशासन के बीच एक मजबूत संवाद स्थापित किया.
वहीं मध्य प्रदेश ने पूरे देश में 13,128 वर्कशॉप का आयोजन कर दूसरा जबकि राजस्थान ने 5,810 वर्कशॉप का आयोजन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं योगी सरकार ने सुशासन सप्ताह के जरिए देश को ‘जन सेवा ही प्रथम प्राथमिकता’ का संदेश दिया है. जनता की शिकायतों का निस्तारण और जनजागरुकता के लिए कार्यशालाओं का आयोजन, इसका उत्कृष्ट उदाहरण है.
यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड का कायाकल्प; योगी सरकार ने दी लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात, झांसी-जालौन को जोड़ेगा