छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का दिखा क्रिकेटर अवतार, राहुल गांधी पर किया अटैक

BJP state president Kiran Singhdeo played cricket: भिलाई में अयोध्या कप का शुभारंभ हो चुका है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव इस दौरान क्रिकेट खेलते नजर आए. प्रदेश अध्यक्ष का क्रिकेटर अवतार देख सभी दंग रह गए.

Ayodhya Cup in Bhilai
भिलाई में अयोध्या कप का शुभारंभ

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2024, 10:56 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव

भिलाई:भिलाई के रिसाली क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को अयोध्या कप की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव उपस्थित हुए. उन्होंने सबसे पहले रामलला की पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण किया. साथ ही सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने बल्ला भी चलाया.

हर साल होता है आयोजन:बताया जा रहा है कि हर साल अयोध्या कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस साल भी भव्य तरीके से रिसाली क्रिकेट ग्राउंड में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें छत्तीसगढ़ के 16 टीमों ने हिस्सा लिया.हर मैच नॉकआउट मैच है. बुधवार से अयोध्या कप का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव उपस्थित हुए. उनके साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता राकेश पांडे सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

लोकसभा की 11 सीटें जीतने का दावा: इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 की 11 सीटों पर जीत का हमारा लक्ष्य है. इसकी तैयारी को लेकर हर कार्यकर्ता को रिचार्ज किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से लोगों ने जिताया है. वैसे ही लोकसभा में भी भारी मतों से हमारे उम्मीदवार को जीत मिलेगी.राज्यसभा सीट के लिए आज ही नामांकन हुआ है. देवेंद्र प्रताप सिंह ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है. राहुल गांधी की यात्रा जिस राज्य में जा रही है, उसे राज्य में उनका एक राजनीतिक दल गायब हो रहा है. वो पहले अपने कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करें." बता दें कि इस दौरान किरण सिंहदेव क्रिकेट खेलते नजर आए.

राजनांदगांव में अजब गजब क्रिकेट टूर्नामेंट, सिक्सर मारने पर मिलेगा एक रन, एक बल्लेबाज केवल खेल सकेगा 10 बॉल
छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को लेकर राजनीति, स्टेट काउंसिल ने क्रिकेट संघ पर लगाए बड़े आरोप
राजकोट में कोई टेस्ट मैच नहीं हारा भारत, वेस्टइंडीज को मिली थी करारी शिकस्त, जानें ग्राउंड के आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details