उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-अयोध्या ने तोड़ा रिकार्ड, यूपी बना पर्यटकों के लिए दुनिया की 5वीं सबसे पसंदीदा जगह - TOURISM IN UP

मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में, 200 करोड़ पर्यटक यूपी में घूमने के लिए आये.

ETV Bharat
यूपी बना पर्यटकों के लिए दुनिया का पांचवां सबसे पसंदीदा स्थल (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 5:46 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में आस्था स्थलों की भागीदारी हमेशा से रही है. पिछले सात-आठ वर्षों में सत्ता में बदली प्राथमिकताओं और प्रशिक्षण ने उत्तर प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन को एक नया आयाम मिला है. इसका असर उत्तर प्रदेश के पर्यटन के क्षेत्र में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने कहा कि प्रदेश में पर्यटकों का रुझान उत्तर प्रदेश की ओर लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि पर्यटकों की आमद के हिसाब से भारत दुनिया का 5 वां पसंदीदा स्थल बन चुका है. इसमें भी घरेलू खासकर धार्मिक पर्यटन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. इस बदली भूमिका में भगवान राम और कृष्ण की जन्म भूमि, अयोध्या, ब्रज क्षेत्र और भगवान शिव की काशी का महत्वपूर्ण रोल है.

7 वर्षों में यूपी में करीब 200 करोड़ पर्यटक पहुंचे :उत्तर प्रदेश अब पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. सात वर्षों के दौरान यूपी में आने वाले पर्यटकों की संख्या करीब 200 करोड़ रही. इसमें 1.26 करोड़ विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2022 में यूपी में आने वाले पर्यटकों की संख्या 32.18 करोड़ थी. 2024 के शुरुआती 6 महीनों में यह बढ़कर 32.98 करोड़ तक पहुंच गई. इसमें अयोध्या और काशी का खास योगदान रहा.

राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या ने तोड़ा रिकॉर्ड:पिछले साल जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद 6 महीने में यहां करीब 11 करोड़ पर्यटक पहुंचे. केवल जनवरी में ही यहां करीब सात करोड़ की संख्या में पर्यटक पहुंचे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद यही स्थिति वाराणसी की भी है. यहां छह महीनों के दौरान 4.59 करोड़ पर्यटक पहुंचे. साल गुजरते ही यह संख्या और बढ़ गई.

घरेलू पर्यटकों के जरिए धार्मिक स्थलों के प्रति बढ़ते रुझान के मद्देनजर योगी सरकार केंद्र की मदद से ऐसे कई स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को केंद्र में रखते कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही. इसमें प्रमुख हैं, विंध्याचल धाम कॉरिडोर मिर्जापुर, नाथ कॉरिडोर बरेली, ब्रज क्षेत्र विकास परिषद, रामायण, बौद्ध, कृष्ण सर्किट, स्वदेश दर्शन आदि योजनाओं से उत्तर प्रदेश के पर्यटन को और विस्तार मिल रहा है.

प्रयागराज महाकुंभ में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड :प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ इसका उदाहरण बनेगा. दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम में देश दुनियां से करीब 40 से 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. यूपी में 47.61 करोड़ पर्यटक सितंबर माह तक आये. महाकुंभ 2025 में 65 करोड़ से अधिक घरेलू पर्यटकों के आने का अनुमान है. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी हैं. कुंभ की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर है. हाल ही के दिनों में उनका लगातार प्रयागराज दौरा इसका प्रमाण है.

यह भी पढ़ें :गुरु के सानिध्य के बाद ही शुरू होती है शिक्षा-दीक्षा, जानिए क्या है श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े का इतिहास और परंपरा?

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details