अजमेर. किशनगढ़ एयरपोर्ट के साथ एक बड़ा मुकाम जुड़ गया है. शनिवार को अमेरिका से दो विशेष विमान सिक्स पेपर और आर्चर डीएक्स किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे. यह दोनों विमान अहमदाबाद होते हुए यहां पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर इन दोनों विमानों का स्वागत किया गया. फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में एक्सपर्ट पायलट विद्यार्थियों को एयरक्राफ्ट उड़ाने का प्रशिक्षण देंगे. इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे.
फ्लाइंग इंस्टिट्यूट अव्याना एविएशन के डायरेक्टर शार्दुल सेठ भारद्वाज ने परिवारजन के साथ दोनों विमानों की विधिवत पूजा-अर्चना करके विमान के कैप्टन का भी अभिनंदन किया. इस दौरान एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीएल मीणा समेत कोई अधिकारी मौजूद रहे. अव्याना एविएशन के अधिकारी अनुराग शर्मा ने बताया कि यहां विद्यार्थियों को कुशल ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उनका पायलट बनने का सपना पूरा हो सके. यहां 10 माह की ट्रेनिंग होगी.
पढ़ें :जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 72 लाख का सोना, रेक्टम में छुपा कर लाया था यात्री - Gold Caught At The Airport
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मुहिम है कि भारत को सिविल एविएशन को एडवांस बनाने की है. इस दिशा में अव्याना एवियशन सरकार के साथ है. शनिवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट पर अव्याना एवियशन इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई है. दो नए विमान यहां आ गए हैं, जिनके माध्यम से प्रशिक्षु पायलट यहां ट्रेनिंग पा सकेंगे. उन्होंने बताया कि दो नए विमान और यहां पहुंचेंगे. जल्द ही इस बेड़े में मल्टी इंडियन एयरक्राफ्ट भी शामिल होंगी. सरकार का यह सपना था कि एक आम वर्ग के लोग भी अपने बच्चों को पायलट बनता हुआ देख सकें. वहीं, हमारा भी प्रयास है. एडवांस एयरक्राफ्ट में प्रशिक्षण पायलट को विदेशों में जाकर ट्रेनिंग लेनी होती थी, लेकिन वहीं ट्रेनिंग अब यहां भी ली जा सकेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सिविल एविएशन ऑफ इंडिया का इसमें काफी योगदान रहा है.
भविष्य की रखी नींव : किशनगढ़ एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीएल मीणा ने बताया कि भविष्य में सिविल एविएशन क्षेत्र में हजारों पायलट तैयार होंगे, उसकी नींव किशनगढ़ एयरपोर्ट पर अव्याना एविएशन इंस्टीट्यूट के रूप में रखी गई है. किशनगढ़ एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से इंस्टिट्यूट को पूरा सहयोग दिया जाएगा. इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर शार्दूल सेठ ने कहा कि यह गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रशिक्षु पायलट को मिलेगा, साथ ही एयरक्राफ्ट की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से भी वह रू-ब-रू हो पाएंगे. उन्होंने बताया कि हाल ही में दो एयरक्राफ्ट विमान प्रशिक्षण के लिए किशनगढ़ एयरपोर्ट पर मंगाए गए. इनके अलावा दो और विमान भी जल्द आने वाले है. उन्होंने बताया कि फ्लाइट रडार पर माता-पिता भी अपने बच्चों को ट्रेनिंग के वक्त जहाज उड़ते हुए देख सकते हैं.