औरैया :औरैया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक दोस्त ने पहले अपने दोस्त को दारू और मुर्गा की पार्टी पर बुलाया फिर मामूली विवाद लाठी व ईंट से कूचकर हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि सोमवार रात अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बल्लमपुर में गांव के ही चंदन ने अपने दोस्त राकेश को पार्टी के लिए बुलाया. यहां बाइक की चाबी को लेकर दोनों में लड़ाई हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि चंदन ने दौड़ा-दौड़ा कर राकेश को फावड़े के बेंत और ईंट से मारना पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान राकेश की मौत हो गई।
दोनों एक साथ ही करते थे मजदूरी :दोस्त की हत्या के बाद गिरफ्तार चंदन ने बताया कि वह और राकेश एक साथ ही मजदूरी करते थे. कुछ समय पहले राकेश ने उसके साथ काम करने से मना कर दिया था. जिससे उसे बेइज्जती महसूस हुई और उसने राकेश को सबक सिखाने की सोची थी. इसी योजना के तहत एक सबमर्सिबल पंप पर राकेश को पार्टी के बहाने बुलाकर शराब पिलाई और फिर घटना को अंजाम दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद राकेश का भाई बीच बचाव में घायल हो गया.