उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया में दोस्त का कत्ल ; पहले पिलाई शराब और फिर पीट पीटकर मार डाला, हत्यारोपी गिरफ्तार - Murder in Auraiya - MURDER IN AURAIYA

औरैया में दोस्त को दारू और मुर्गा की पार्टी देने के बाद मामूली विवाद में पीट पीट कर हत्या (Murder in Auraiya) कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.

औरैया में दोस्त का कत्ल करने वाला गिरफ्तार.
औरैया में दोस्त का कत्ल करने वाला गिरफ्तार. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 12:51 PM IST

जानकारी देते एसपी अभिजीत आर. शंकर. (Video Credit : ETV Bharat)

औरैया :औरैया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक दोस्त ने पहले अपने दोस्त को दारू और मुर्गा की पार्टी पर बुलाया फिर मामूली विवाद लाठी व ईंट से कूचकर हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि सोमवार रात अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बल्लमपुर में गांव के ही चंदन ने अपने दोस्त राकेश को पार्टी के लिए बुलाया. यहां बाइक की चाबी को लेकर दोनों में लड़ाई हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि चंदन ने दौड़ा-दौड़ा कर राकेश को फावड़े के बेंत और ईंट से मारना पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान राकेश की मौत हो गई।

दोनों एक साथ ही करते थे मजदूरी :दोस्त की हत्या के बाद गिरफ्तार चंदन ने बताया कि वह और राकेश एक साथ ही मजदूरी करते थे. कुछ समय पहले राकेश ने उसके साथ काम करने से मना कर दिया था. जिससे उसे बेइज्जती महसूस हुई और उसने राकेश को सबक सिखाने की सोची थी. इसी योजना के तहत एक सबमर्सिबल पंप पर राकेश को पार्टी के बहाने बुलाकर शराब पिलाई और फिर घटना को अंजाम दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद राकेश का भाई बीच बचाव में घायल हो गया.

एसपी अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि बीती 17 सितम्बर की रात पुलिस को बल्लमपुर गांव में युवक के हत्या की सूचना मिली थी. जिस पर तत्काल मौके पर पहुंची फोरेंसिक व कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच शुरू की. इसके अलावा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गईं. आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : औरैया में मर्डर: बड़े भाई की बात गुजरी नागवार, तो ईंट से वार कर उतार दिया मौत के घाट

यह भी पढ़ें : औरैया में मर्डर: पुरानी रंजिश के चलते फावड़े से काटकर युवक को उतारा मौत के घाट, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details