बोकारोः शहर के स्टील सिटी थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं ने एक जमीन के कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर मजदूरों और कर्मियों से मारपीट की है. साथ ही धमकी देकर मजदूरों को भगा दिया. इस दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. हालांकि फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है.
जानकारी के अनुसार इंडियन एयर फोर्स पुणे में तैनात कर्नल अजय कुमार की जमीन पर चहारदीवारी निर्माण का काम चल रहा था. जहां भू-माफियाओं ने पहुंचकर काम रुकवाने की कोशिश की और मजदूरों के साथ मारपीट की है.
भू-माफियाओं ने कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों से की मारपीट
कर्नल अजय कुमार वर्तमान में छुट्टी पर घर आए हुए हैं और खुद ही अपनी जमीन पर काम करवा रहे हैं. कर्नल अजय कुमार का कहना है कि सोमवार को उनके प्लॉट संख्या 1111 पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इसी दौरान एचके सिंह के गुंडों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला
इसकी सूचना जैसे ही कर्नल अजय कुमार को मिली उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की. जानकारी मिलते ही मौके पर सेक्टर 12 थाना और सिटी डीएसपी मौके पर पहुंचे और मजदूरों से बात की. हालांकि फायरिंग की घटना की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाईः डीएसपी
इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि कर्नल अजय कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचकर मजदूरों से पूछताछ की गई है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी.