चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर विधानसभा अंतर्गत कोटगढ़ मैदान में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जगन्नाथपुर की भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद गीता कोड़ा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर निशाना साधा और झारखंड के लोगों को ठगने का आरोप लगाया.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गीता कोड़ा चाहती हैं कि इस क्षेत्र की खदानें खुलें और लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़े, लेकिन हेमंत सोरेन खदान क्षेत्र के लोगों को काजू के पेड़ लगाने की बात सलाह देते हैं. दुनिया के सभी मुख्यमंत्री अपने-अपने क्षेत्र में प्रयास करते हैं कि उनके राज्य में रोजगार के अवसर बढ़े. उन्होंने मंच से लोगों को यह वादा किया कि केंद्रीय मंत्री होने नाते इस क्षेत्र की खदानों को खुलवाने का वह भरसक प्रयास करेंगे.
केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन को झूठा और बेईमान कहकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पूर्व उन्होंने सरकार बनने से पहले रोजगार और नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली. अब चुनाव से ठीक पहले नौकरी देने की कवायद शुरू की. नौकरी के नाम पर परीक्षा पेपर 25-25 लाख रुपये में लीक करवाने के आरोप भी लगाया. साथ ही परीक्षा के दौरान इंटरनेट भी बंद करवा कर गोलमाल करने का भी आरोप लगाया.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि नौकरी के नाम पर युवाओं से दौड़ भी लगवाई गई, लेकिन युवाओं के लिए वह दौड़ मौत की दौड़ साबित हुई. इस दौड़ में कई बच्चे जिंदगी की जंग हार गए, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में बनते ही दो लाख 87 हजार रिक्त पदों को पहले कैबिनेट की बैठक में ही भरने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह बात वो यूं ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसके लिए बाकायदा नियुक्ति पत्र आदि का दिन तक तय कर देंगे ताकि यहां के युवाओं के साथ कोई धोखेबाजी ना हो. इतना ही नहीं बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 2 साल तक देने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही गीता कोड़ा को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंगल सिंह गिलुवा, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंभू हाजरा, पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन पूर्ति, अजीत सिंह आदि कई वरिष्ठ नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: झामुमो के रहते राज्य की जनता नहीं रह सकती सुखी- शिवराज सिंह चौहान