उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार में भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, खनन रोका तो अधिकारी को जेसीबी से कुचलने की कोशिश - FIROZABAD NEWS

फिरोजाबाद में खनन रोकने गए अधिकारी को जेसीबी से मारी टक्कर, पुलिस ने 8 खनन माफियों के खिलाफ दर्ज किया केस

फिरोजाबाद में अवैध खनन.
फिरोजाबाद में अवैध खनन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 10:43 PM IST

फिरोजाबादःजिले में खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों को कुचलने की कोशिश करना का मामला आया है. खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी को जेसीबी से कुचलने की कोशिश की. हालांकि बाद में पुलिस को देखकर खनन माफिया मिट्टी से लदे अपने वाहनों को छोड़कर फरार हो गए. खनन अधिकारी की तहरीर पर पांच खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.

खनन अधिकारी मफत लाल द्वारा कोतवाली शिकोहाबाद में दर्ज करायी गई एफआईआर में बताया कि वह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर खनन की स्थित का जायजा ले रहे थे. तभी स्टेशन रोड की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी भरकर ला जाया रहा था. ट्रैक्टर ग्राम मोहब्बतपुर अहीर की तरफ से मिट्टी ला रहे थे. जब खनन अधिकारी ने रास्ते में रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गए. जिला खनन अधिकारी ने मौके पर जाकर देखा तो खनन माफिया जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर अवैध रूप से खनन कर रहे थे. जिला खनन अधिकारी ने अपने सहयोगी के साथ जेसीबी व ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. लेकिन जेसीबी चालक, ट्रैक्टर चालक ने खनन अधिकारी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया. जिसमें अधिकारी बाल-बाल बच गए. इसके बाद चालक जेसीबी को लेकर भाग गया जबकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया.

जिला खान अधिकारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर संत जनु बाबा पुलिस चौकी पहुंचाया. क्षेत्रीय लेखपाल ने खनन स्थल का निरीक्षण कर राजस्व हानि का आंकलन किया. अवैध खनन ग्राम छीछामई के गाटा संख्या 326 में ओमवीर पुत्र राकेश कुमार निवासी जसलई द्वारा किया जा रहा था. इस संबंध में जिला खान अधिकारी ने ओमवीर, रामसरन पुत्र राकेश कुमार, निवासी जसलई, ट्रैक्टर स्वामी घनश्याम पुत्र जगदीश सिंह निवासी भूडा, अज्ञात ट्रैक्टर चालक, जेसीबी मशीन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इंस्पेक्टर शिकोहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि खनन अधिकारी मफतलाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, बाल-बाल बची होमगार्ड की जान, आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details