गया: बिहार के गया में डायल 112 टीम पर हमला कर बाइक और पिस्टल छीन ली गयी. इस दौरान पुलिसकर्मी को घायल भी कर दिया. भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. इस घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गयी. घटना गया जिले के मुफस्सिन थाना क्षेत्र की है. बीती रात रविवार को मेहता पेट्रोल पंप के सामने स्थित आरओबी के पास यह घटना हुई है.
छिनतई की सूचना पर पहुंची थी टीमः जानकारी के अनुसार अपराधियों के द्वारा कुछ लोगों के साथ मारपीट और छिनतई की जा रही थी. इस क्रम में सूचना मिलते ही डायल 112 की मोटरसाइकिल गश्ती टीम पहुंच गई. डायल 112 बाइक गश्ती के जवानों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की लेकिन अपराधी इनपर भारी पड़ गए. डायल 112 बाइक गश्ती की टीम पर हमला कर दिया. मारपीट करते हुए एक पिस्टल और बाइक लूट ली. हालांकि पुलिस ने पिस्टल छिनतई की पुष्टि नहीं की है.
6 अपराधियों मिलकर किया हमलाः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी और तुरंत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. लूटी गई बाइक बरामद कर लिया गया है. अपराधियों की संख्या 6 के आसपास बताई गई है. फिलहाल पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घायल जवान का इलाज कराया जा रहा है.