बेगूसराय : बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका उदाहरण बेगूसराय में देखने को मिला. शुक्रवार की रात शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई एक्साइज विभाग की टीम पर हमला किया गया. इस घटना में लोगों की पिटाई से एक हवलदार बुरी तरीके से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेगूसराय में पुलिस पर हमला : बताया जा रहा है कि शहर के माल गोदाम के आस-पास शराब बेचे जाने की सूचना पर एक्साइज विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही थी. एक्साइज विभाग की टीम तीन गाड़ियों से मौके पर पहुंचे थे. पहुंचते ही कुछ लोग छापेमारी करने अंदर चले गए. तभी छापेमारी से गुस्साये महिला और पुरुषों द्वारा एक्साइज विभाग की टीम पर हमला बोल दिया गया.
शराब माफियाओं ने हवलदार को पीटा : अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमला होते ही मौके पर गई टीम भाग खड़ी हुईं, जिसमें एक हवलदार मौके पर छूट गया. जिसके बाद भीड़ के द्वारा लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर से उसपर हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हवलदार जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भागा. घायल हवलदार की पहचान राजनंदन कुमार के रूप में की गई है.
घायल हवलदार ने क्या कहा? : घटना के संबंध में राजनंदन कुमार ने बताया कि, ''शराब की छापेमारी के दौरान टीम माल गोदाम के समीप पहुंची थी. जहां टीम के कुछ लोग छापेमारी करने अंदर चले गए. मैं बाहर में ड्यूटी कर रहा था. इसी बीच पुलिस टीम पर तकरीबन डेढ़ सौ लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं. अन्य लोग किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे, जबकि मैं वहीं छूट गया. जिसके बाद मेरे ऊपर हमला किया गया.''
बिहार में शराब माफियाओं का तांडव :बता दें कि बिहार में वर्ष 2016 से शराबबंदी है. बावजूद इसके राज्य में अवैध शराब का कारोबार बखूबी फल-फूल रहा है. इसमें जब भी पुलिस बाधा देने पहुंचती है तो शराब माफियाओं द्वारा इनपर हमला कर दिया जाता है. कई बार पुलिस की जान पर बन आती है.