उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में चेकिंग करने गए बिजलीकर्मियों पर हमला; मीटर चेक करने पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा, घर में घुसकर बचाई जान - Meerut news

मेरठ में जेई व एसडीओ के साथ चेकिंग करने पहुंचे कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा (Attack on electricians in Meerut) कर पीटा गया. आरोप है कि आरोपियों ने मीटर चेकिंग के दौरान हमला बोल दिया.

मेरठ में चेकिंग करने गए बिजलीकर्मियों पर हमला
मेरठ में चेकिंग करने गए बिजलीकर्मियों पर हमला (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 10:18 PM IST

मेरठ : जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बुधवार को जेई व एसडीओ के साथ चेकिंग करने पहुंचे कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. आरोपियों ने कर्मचारियों पर मीटर की चेकिंग करने के दौरान हमला बोल दिया. आरोपियों के हमले में एक कर्मचारी भी घायल हो गया, जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी थाने पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को विद्युत विभाग की टीम इस्लामाबाद स्थित प्रीतम नगर में चेकिंग के लिए पहुंची थी. टीम में लिसाड़ी गेट बिजली घर के एसडीओ विश्वनाथ प्रताप सिंह और जेई संजय कुमार सिंह सहित संविदा कर्मचारी अकील खान, सचिन, अयाज खान, शोयब खान और शाहिद शामिल थे. विद्युत विभाग की टीम ने साउथ इस्लामाबाद प्रीतम वाली गली में डोर टू डोर चेकिंग अभियान शुरू किया. आरोप है कि संविदा कर्मचारियों ने प्रीतम वाली गली के रहने वाले ग्यासुद्दीन के मीटर को जैसे चेक करना शुरू किया, तभी ग्यासुद्दीन ने अपने भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर संविदाकर्मी अकील खान सहित विद्युत टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने विद्युत कर्मचारी और अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. कर्मचारियों ने बताया कि किसी तरह घरों में घुसकर सभी ने अपनी जान बचाई. पथराव और मारपीट में संविदा विद्युतकर्मी अकील खान गंभीर रूप से घायल हो गया.

एसडीओ का आरोप है कि पार्षद ने अकील खान को जान से मारने की धमकी देते हुये वीडियो बनाई और टीम पर रुपए मांगने का झूठा आरोप लगा दिया. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लिसाड़ी गेट थाना पहुंचकर ग्यासुद्दीन सहित उसके भाई और गली के अज्ञात लोगों सहित पार्षद के खिलाफ मारपीट सहित जान से मारने के प्रयास की तहरीर दी है.

थाना प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि सरकारी काम में बाधा डालने ओर बिजली चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग का गजब कारनामा; बिना कनेक्शन के ही भेज दिया 2 लाख से अधिक का रिकवरी नोटिस - Shamli News

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में करंट की चपेट में आकर किसान भाइयों की मौत, बचाने में भतीजी भी झुलसी - Sultanpur News

ABOUT THE AUTHOR

...view details