बिलासपुर: बिलासपुर सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. मामला बिलासपुर शहर के साथ लगते मंडी भराड़ी का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को यहां रेलवे ऑफिस के पास कुछ बदमाशों ने बंबर ठाकुर और उनके बेटों पर हमला कर दिया. जिसमें बंबर ठाकुर को काफी चोटें आई हैं. बंबर ठाकुर के चेहरे पर चोट लगने और खून निकलते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप
बंबर ठाकुर पर हमले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके बेटे ईशान ठाकुर चोटें लगी हैं. हालांकि बंबर ठाकुर को ज्यादा चोटें आई हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर इस हमले का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बंबर ठाकुर और उनके बेटों पर हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.