नई दिल्ली :अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शाह ने अपने एक इंटरव्यू बयान दिया कि अगर केजरीवाल पहले नोटिस पर जाते तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता. इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी और उसकी ईडी शुरू से ही उनको गिरफ्तार करना चाहती थी. आतिशी ने यह भी दावा किया कि बीजेपी दो साल से ईडी और सीबीआई की मदद से आप पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रही है.
ईडी का इरादा - पहले दिन से ही केजरीवाल को गिरफ्तार करने का
आतिशी का कहना है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए बार-बार समन जारी किया जा रहा था. हम शुरू से कह रहे हैं कि ये बीजेपी के समन थे, लेकिन बीजेपी कहती थी ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह खुद कह चुके हैं कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार और ईडी की मंशा पहले दिन से ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की थी. इस बयान से साफ जाहिर होता है कि यह पूरा शराब नीति मामले में एक सोची समझी साजिश और षड्यंत्र है.
उन्होंने कहा कि आज मैं पूरे देश को बताना चाहती हूं कि पीएम मोदी और अमित शाह को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. जब अरविंद केजरीवाल बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल की पोल खोलते हैं, तो बीजेपी डर जाती है. इसलिए भाजपा की ईडी व सीबीआई ने फर्जी केस बनाकर आप पार्टी के एक-एक नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. पहले सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया और अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें :AAP ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को टिकट देने पर भाजपा को घेरा, अब पार्टी ने किया निलंबित