अमृत योजना के तहत उद्घाटित होने वाले रेलवे स्टेशनों के बारे में जानकारी देते डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे आदित्य कुमार. लखनऊ: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का ड्रीम प्रोजेक्ट था कि लखनऊ में एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन बनाया जाए. इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी सुविधा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलें. अब अटल जी का ड्रीम प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने को तैयार है. 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.
इसके बाद इस स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाएगा. अभी पहले फेज का काम पूरा हुआ है. दूसरे फेज का काम जारी रहेगा जो करीब आठ माह में पूरा हो जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरएलडी ने इस रेलवे स्टेशन को तैयार किया है जो बेहद खूबसूरत है. यात्रियों को यह एहसास ही नहीं होगा कि वह एयरपोर्ट पर हैं या फिर रेलवे स्टेशन पर.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 554 अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इनमें लखनऊ मंडल के भी 14 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. 13 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास होगा जबकि गोमती नगर रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया तो इसका लोकार्पण भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर कल तीन स्टेशनों का शिलान्यास और लोकार्पण होगा जिनमें डालीगंज और सिटी स्टेशन का शिलान्यास जबकि गोमती नगर का लोकार्पण होगा. 1500 से ज्यादा रोड ओवर ब्रिज का लोकार्पण होगा. उन्होंने बताया कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो यहां पर यात्री क्षमता 40000 है. एक हिस्सा विभूति खंड की तरफ से बनकर तैयार हो गया है.
दूसरा हिस्सा गोमती नगर की ओर विकसित किया जा रहा है. लखनऊ में गोमती नगर, लखनऊ सिटी और डालीगंज पर अमृत भारत स्टेशन के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री सभी का वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. रेलवे स्टेशनों के अलावा ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ियां और लिफ्ट भी उद्घाटन कार्यक्रम शामिल है.
गोमती नगर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश का सबसे मॉडर्न रेलवे स्टेशन बन रहा है. अत्यधिक सुविधाओं से यह स्टेशन लैस है. एयरपोर्ट और मेट्रो की तरह ही एस्केलेटर की सुविधा यात्रियों को यहां पर मिलेंगी. 21 एस्केलेटर और 26 लिफ्ट इस रेलवे स्टेशन पर लगाई गई हैं. पूरा कैंपस वातानुकूलित है. स्टेशन के निर्माण पर 385 करोड रुपए का खर्च आएगा.
रेलवे डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी बताते हैं कि इस रेलवे स्टेशन पर 177 दुकान बनाई गई है इनकी बिक्री हो रही है. ज्यादा से ज्यादा दुकानों का आवंटन हो चुका है. कुछ ही दुकान बची हैं. माल और फूड कोर्ट की सुविधा भी यहां पर शहर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी. इस रेलवे स्टेशन पर कुल आधा दर्जन प्लेटफार्म बनाए गए हैं. कोनकोर्स 28 मीटर चौड़ा है.
आवाजाही के लिहाज से एस्केलेटर और की सुविधा मौजूद है. कोनकोर्स को सभी प्लेटफार्म से जोड़ा गया है. 458 मीटर का फ्लाईओवर इस स्टेशन पर पहुंचने के लिए बनाया गया है. यात्री सीधे प्रथम तल पर यहां से पहुंच सकेंगे. टिकट काउंटर भी इसी स्टेशन पर बनाया गया है. कोनकोर्स के लिए कनेक्टिविटी है. बाहर निकलने के लिए फुट ओवर ब्रिज भी यहीं से कनेक्ट किया गया है.
ये भी पढ़ेंः गोमतीनगर-देहरादून के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत, बंगाल, बिहार और नॉर्थ ईस्ट के लिए भी ट्रेनें होंगी शुरू