बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अन्याय कर रही है सरकार', रिजल्ट को लेकर BSSC के सामने सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन - Protest In Patna - PROTEST IN PATNA

Assistant Urdu translator In Patna: आज बीएसएससी कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. अपने रिजल्ट की मांग करते हुए सैकड़ों की संख्या में युवा बिहार कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन करते नजर आए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Assistant Urdu translator In Patna
सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 6, 2024, 1:35 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 1:48 PM IST

पटना में सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

पटना:बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सामने आज सैकड़ों की संख्या में सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. रिजल्ट की मांग को लेकर सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थी बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सामने पहुंचे तो बड़ी संख्या में पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया. उसके बाद वह सड़क पर ही प्रदर्शन करते नजर आए.

रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने पर प्रदर्शन: सहायक उर्दू अनुवादक के अभ्यर्थी नीलोफर मुस्तफा का कहना है कि वर्ष 2022 में ही उन लोगों ने परीक्षा दी थी लेकिन अभी तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह बात गलत है. सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. लगातार बिहार कर्मचारी चयन आयोग उन लोगों को आश्वासन दे रहा है, इसके बावजूद अभी तक रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया है.

"कर्मचारी चयन आयोग को यह साफ कर देना चाहिए कि रिजल्ट कब तक आएगा. जब तक रिजल्ट नहीं आएगा हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे."- नीलोफर मुस्तफा, अभ्यर्थी

पटना में सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थी (ETV Bharat)

अगस्त में रिजल्ट जारी करने का मिला था आश्वासन: वहीं सहरसा से आए मोहम्मद ईशा का भी यही कहना था कि वे लोग लगातार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. पिछले 22 जुलाई को भी उन लोग यहां पर आकर प्रदर्शन किया था. अध्यक्ष से मुलाकात भी हुई थी. उस वक्त उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि अगस्त के पहले सप्ताह नतीजे घोषित हो जाएंगे लेकिन कुछ नहीं किया जा रहा है. निश्चित तौर पर सरकार सहायक उर्दू अनुवादक के अभ्यर्थी के साथ खिलवाड़ कर रही है.

"निश्चित तौर पर हम लोग पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे, जब तक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सहायक उर्दू अनुवादक का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जाएगा, तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा."-मोहम्मद ईशा, अभ्यर्थी

दो साल पहले हुई परीक्षा: बता दें कि वर्ष 2022 में ही बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सहायक उर्दू अनुवादक के 1294 पद को लेकर परीक्षा ली गई थी. जिसमें कुछ अभ्यर्थियों का रिजल्ट भी निकल गया लेकिन अन्य प्रदेश के अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण होने के कारण रिजल्ट को रोक दिया गया था और फिर से रिजल्ट प्रकाशित करने की बात कही गई थी. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा फिर से रिजल्ट प्रकाशित नहीं करने के कारण सहायक उर्दू अनुवादक पद पर परीक्षा दने वाले अभ्यर्थी काफी नाराज चल रहे हैं.

पटना में प्रोटेस्ट (ETV Bharat)

पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाया: वहीं बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सामने आज बड़ी संख्या में पुलिस पहले से ही तैनात थी. जिसने सैकड़ो की संख्या में आए अभ्यर्थियों को वहां से हटा दिया. हालांकि अभ्यर्थियों का साफ-साफ कहना है कि जब तक कर्मचारी आयोग सहायक उर्दू अनुवादक का रिजल्ट नहीं जारी करेगा, तब तक वो लोग प्रदर्शन करते रहेंगे. अब देखना यह है कि अभ्यर्थी के प्रदर्शन के बाद बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग सहायक उर्दू अनुवादक पद का रिजल्ट कब तक जारी करता है.

पढ़ें-Patna News: 'बजट सत्र में विधानसभा का करेंगे घेराव' नियुक्ति पत्र के लिए सहायक उर्दू अनुवादक का प्रदर्शन

Last Updated : Aug 6, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details