बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एम्बेसडर कार के शौकीन हैं NDA उम्मीदवार जीतन राम मांझी, जानें कितने संपत्ति के मालिक हैं पूर्व सीएम - Gaya NDA Candidate JITAN RAM MANJHI - GAYA NDA CANDIDATE JITAN RAM MANJHI

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं. जीतन राम मांझी अच्छी खासी संपत्ति के मालिक हैं. मांझी के पास 49 हजार नकदी और 13.50 लाख का पुश्तैनी घर है. वहीं उनकी पत्नी शांति देवी के पास 5 लाख की संपत्ति है, जिसमें चार लाख की ज्वेलरी है.

एम्बेसडर कार के शौकीन हैं NDA उम्मीदवार जीतन राम मांझी, जानें कितने संपत्ति के मालिक हैं पूर्व सीएम
एम्बेसडर कार के शौकीन हैं NDA उम्मीदवार जीतन राम मांझी, जानें कितने संपत्ति के मालिक हैं पूर्व सीएम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 1:42 PM IST

गया: जीतन मांझी वर्तमान में इमामगंज के विधायक हैं. पूर्व सीएम भी रह चुके हैं. वहीं, आरजेडी के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत उन्हें टक्कर देंगे. कुमार सर्वजीत बोधगया विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और पिछली सरकार में कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए शपथ पत्र मेंजीतन राम मांझी एम्बेसडर कार के शौकीन हैं.

मांझी के पास कुल 25 लाख रुपए की संपत्ति:एनडीए से हम प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार 28 मार्च को अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान दिए गए शपथ पत्र में इन्होंने अपने संपत्ति विवरणी संबंधी जानकारियां भी दी है. मांझी के द्वारा दिए गए शपथ पत्र में बताया गया है, कि उनके पास 49 हजार नगदी और 13.50 लाख का पुश्तैनी घर है.

पत्नी के पास चार लाख के गहने: इसके साथ उनके पास कुल 25 लाख रुपए की संपत्ति है. उनकी पत्नी शांति देवी के पास 5 लाख की संपत्ति है, जिसमें चार लाख की ज्वेलरी है. मांझी के पास 50 हजार का एंबेसडर कार, चार लाख का स्कॉर्पियो, पुश्तैनी घर, एक डीडीबीएल गन भी है. जीतन मांझी पर विभिन्न थाना में छह मामले दर्ज बताए जाते हैं यानी कि मांझी छह मामलों में आरोपी हैं.

गाय के भी शौकीन हैं पूर्व मुख्यमंत्री:मांझी के संपत्ति के दिए गए हलफनामे में एंबेसडर कार पचास हजार रुपये, स्कॉर्पियो चार लाख रुपये के हैं. वहीं मांझी गाय के भी शौकीन हैं., उनके पुश्तैनी घर पर दो गाय है. बता दें कि गया लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट होना है. मांझी को आरजेडी के कुमार सर्वजीत टक्कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details