राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवनानी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महिला इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में लगाया मां के नाम एक पौधा, दिया ये संदेश - Devnani plant sapling in College - DEVNANI PLANT SAPLING IN COLLEGE

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत एक पौधा रोपा. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी में पेड़ों के प्रति आत्मीयता का भाव जागना चाहिए.

Devnani plant sapling in College
देवनानी ने महिला कॉलेज में लगाया पौधा (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 3, 2024, 7:07 PM IST

देवनानी ने पौधा लगाकर दिया नई पीढ़ी को संदेश (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर: विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में पीएम नरेंद्र मोदी के अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत परिसर में एक पौधा लगाया. साथ ही अन्य लोगों को भी आत्यमिता रखते हुए मां के नाम पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया. देवनानी ने कहा कि पौधा लगाने के साथ उस पौधे की देखभाल करना भी बेहद जरूरी है. तभी सही मायने में हम पर्यावरण में सुधार ला सकते हैं.

देवनानी ने कहा कि 2007 में उत्तर भारत में पहली राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर में खोला गया था. यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. मेरे मन में था कि यहां मुझे एक पौधा मां के नाम लगाना था. देवनानी ने कहा कि राजस्थान में पानी कम है और गर्मी ज्यादा. ऐसे में यहां पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़ लगाना काफी आवश्यक है. इसी तरह देश में भी पेड़ के बिना पर्यावरण असंतुलन से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. पेड़ के साथ लोगों का आत्मिक लगाव रहना आवश्यक है. मां के साथ हर व्यक्ति का लगाव रहता है.

पढ़ें:एक पेड़ मां के नाम : अमृत पर्यावरण महोत्सव में शिक्षा विभाग निभाएगा भागीदारी, एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य - Tree Plantation Campaign

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की प्रेरणा दी है. कॉलेज कैंपस में एक पेड़ लगाकर मेरे मन को सुखद अनुभूति हुई है. भारतीय संस्कृति में हमेशा से पेड़ का महत्व रहा है. सदियों से भारतीय संस्कृति में पेड़ों की पूजा करते आए हैं. यह भाव नई पीढ़ी में भी जगे. इसलिए शिक्षण संस्थानों में भी अभियान चलाया जा रहा है. देवनानी ने कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें:पर्यावरण बचाने के लिए प्रदेश में लगाए जाएंगे 7 करोड़ पौधे- वन मंत्री - Plantation campaign

37 वर्ष बाद मिली अजमेर को दूसरी यूनिवर्सिटी: देवनानी ने कहा कि माखुपुरा स्थित महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ बडलिया में राजकीय अभियांत्रिकी कॉलेज भी बना. बीच में लंबे अंतराल में काम नहीं हो सका. अजमेर में 1987 के बाद अब एक और विश्वविद्यालय की स्थापना होने जा रही है. 37 वर्ष के बाद अजमेर में आयुर्वेद, योग और प्रकृति के विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज भी 100 करोड़ की लागत से आईटी संस्था बनेगी. शिक्षा की दृष्टि से अजमेर और भी आगे बढ़े, इसके प्रयास किये जाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details