रायपुर में बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला, विहिप और बजरंग दल ने विरोध में किया थाने का घेराव - Raipur VHP and Bajrang Dal protest
Assault By Elderly Person In Raipur: रायपुर में स्पीड से वाहन चलाने से रोकने पर बुजुर्ग के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया गया. उसके बाद इस मामले में वीएचपी और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया है.
रायपुर:रायपुर के खमारडीह इलाके में ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया गया था. इसके विरोध में सोमवार शाम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकडों कार्यकर्ताओं ने खमारडीह थाने का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
थाने के सामने हनुमान चालीसा का किया पाठ: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी भी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. भीड़ को देखते हुए पुलिस ने थाने के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए थे. जिससे कुछ देर तक आवागमन भी प्रभावित हुआ.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, रायपुर के खमारडीह थाना अंतर्गत विजयनगर के रहने वाले बुजुर्ग संतोष जैन से मारपीट और गाली गलौज की गई. 26 जनवरी की रात लगभग 11:45 बजे अवंती विहार में रोड के पास ओवर स्पीड कर वाहन चला रहे युवकों को मना करने पर विवाद हुआ था. इसके बाद बुजुर्ग संतोष जैन ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने रविवार की रात इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. कुछ फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. फरार आरोपियों का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज: मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई थी. रविवार की रात को पुलिस ने तीन आरोपी मोहम्मद शकील अहमद, फहीम खान और शेख इमरान को गिरफ्तार किया. इस मामले में कुछ और आरोपी भी शामिल हैं, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इसी मामले को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद थाने का लगभग 2 घंटे तक घेराव किया. मारपीट और गाली-गलौज करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की है.