कोडरमा:पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ असम के रहने वाले विशाल सखा कश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिल यात्रा करते हुए कोडरमा पहुंचे हैं. यहां से वे बिहार होते हुए नेपाल के लिए रवाना हो गए. चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी के पास स्थानीय लोगों ने विशाल का स्वागत किया और उन्हें सहयोग राशि देकर रवाना किया. इस दौरान विशाल ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की लोगों से अपील की.
असम के शिवसागर जिले के रहने वाले विशाल का अपना चाय बागान भी है. विशाल ने बताया कि इससे पहले पिछले साल जब वे भारत भ्रमण के दौरान लद्दाख गए थे, तब उन्हें वहां आक्सीजन की काफी कमी महसूस हुई थी. इस दौरान उन्हें ऑक्सीजन मेंटेन करने के लिए दवा लेनी पड़ी. तभी से उन्होंने मन में सोच लिया था कि वे पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. इसे लेकर विशाल पिछले 5 महीने 10 दिन से 'सेव एनवायरनमेंट' के नाम से साइकिल यात्रा पर है. विशाल कश्मीर से कन्याकुमारी भ्रमण के दौरान कई प्रदेशों का दौरा कर चुके हैं.