झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइकिल से कश्मीर टू कन्याकुमारी होते हुए कोडरमा पहुंचे असम के विशाल, पर्यावरण बचाना मुख्य उद्देश्य - ENVIRONMENTAL PROTECTION

असम के रहने वाले विशाल साइकिल से कश्मीर से कन्याकुमारी होते हुए कोडरमा पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

assam-youth-reached-koderma-by-cycling-for-environmental-protection
लोगों से बात करते साइकिल यात्री (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2024, 12:58 PM IST

Updated : Dec 2, 2024, 1:04 PM IST

कोडरमा:पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ असम के रहने वाले विशाल सखा कश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिल यात्रा करते हुए कोडरमा पहुंचे हैं. यहां से वे बिहार होते हुए नेपाल के लिए रवाना हो गए. चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी के पास स्थानीय लोगों ने विशाल का स्वागत किया और उन्हें सहयोग राशि देकर रवाना किया. इस दौरान विशाल ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की लोगों से अपील की.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

असम के शिवसागर जिले के रहने वाले विशाल का अपना चाय बागान भी है. विशाल ने बताया कि इससे पहले पिछले साल जब वे भारत भ्रमण के दौरान लद्दाख गए थे, तब उन्हें वहां आक्सीजन की काफी कमी महसूस हुई थी. इस दौरान उन्हें ऑक्सीजन मेंटेन करने के लिए दवा लेनी पड़ी. तभी से उन्होंने मन में सोच लिया था कि वे पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. इसे लेकर विशाल पिछले 5 महीने 10 दिन से 'सेव एनवायरनमेंट' के नाम से साइकिल यात्रा पर है. विशाल कश्मीर से कन्याकुमारी भ्रमण के दौरान कई प्रदेशों का दौरा कर चुके हैं.

साइकिल यात्रा (ETV BHARAT)

उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग पौधारोपण करने के साथ-साथ उसकी देखभाल करें. पर्यावरण का नुकसान होने से रोके, तभी उनका यह अभियान सार्थक हो पाएगा. विशाल ने बताया कि वे प्रतिदिन तकरीबन 50 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करते हैं और शाम होने पर सुरक्षित ठिकाना देखकर पेट्रोल पंप, ढाबा या टोल प्लाजा के आसपास अपना टेंट लगाकर रात्रि विश्राम करते हैं. फिर सुबह उठकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ जाते हैं. विशाल ने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:पर्यावरण और पारंपरिक संगीत के लिए साइकिल से लोगों को जागरूक कर रहे आईआईटी के प्रोफेसर, गुवाहाटी से दिल्ली यात्रा की करेंगे शुरुआत

ये भी पढ़ें:हजारीबाग में दूधमटिया मेला को लेकर साइकिल यात्रा, सोमवार को होगा वन महोत्सव

Last Updated : Dec 2, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details