झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जब शुक्रवार को स्कूल बंद हो सकते हैं तो मंगलवार को क्यों नहीं- हिमंता बिस्वा सरमा

Himanta Biswa Sarma. जमशेदपुर में बीजेपी की विजय संकल्प सभा में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया है.

Himanta Biswa Sarma
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 7:18 PM IST

जमशेदपुरःअसम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिरसानगर स्थित गुड़िया मैदान में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास के लिए जनता से वोट करने की अपील की.

हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां जब किसी खास वर्ग के लिए शुक्रवार को स्कूल बंद हो सकता है तो मंगलवार को क्यों नहीं.उन्होंने कहा कि राज्य में दिन प्रतिदिन घुसपैठियों की संख्या बढ़ती जा रही है. सीएम हिमंता ने कहा कि यहां के मंत्री और विधायक राज्य की जनता को गुमराह कर हमारी संस्कृति पहचान को समाप्त करना चाहते हैं.

जनसभा को संबोधित करते असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि जब एक खास समाज के लोग एक होकर एक ही जगह वोट डाल सकते हैं तो हम एकजुट क्यों नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें भी एकजुटता दिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव निर्णायक चुनाव है. आज झारखंड के पाकुड़ और साहिबगंज में डेमोग्राफी बदल गया है.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जमशेदपुर के आसपास कट्टरता धीरे-धीरे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हम मुसलमान या किसी खास धर्म के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि हम उनके खिलाफ हैं जो यहां रहकर पाकिस्तान का झंडा फहराते हैं और पाकिस्तान का नारा लगाते हैं. जो 370 धारा लाना चाहते हैं हम उनके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कट्टरता के खिलाफ है.

सीएम हिमंता ने कहा कि आज राज्य की व्यवस्था के कारण यहां की टाटा स्टील कंपनी दूसरे प्रदेश में इन्वेस्ट कर रही है. यहां अपराध बढ़ता जा रहा है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं. इन सबको रोकने के लिए झारखंड में एनडीए की सरकार बनाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में हिमंता बिस्वा सरमा का मंत्री मिथिलेश पर बड़ा आरोप, कह दी ये बात

Jharkhand Election 2024: झारखंड में आदिवासी मणिपुर से भी ज्यादा हैं असुरक्षित, हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर लगाया आरोप

Jharkhand Election 2024: राहुल गांधी और हेमंत सोरेन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं- हिमंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details