जमशेदपुरःअसम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिरसानगर स्थित गुड़िया मैदान में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास के लिए जनता से वोट करने की अपील की.
हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां जब किसी खास वर्ग के लिए शुक्रवार को स्कूल बंद हो सकता है तो मंगलवार को क्यों नहीं.उन्होंने कहा कि राज्य में दिन प्रतिदिन घुसपैठियों की संख्या बढ़ती जा रही है. सीएम हिमंता ने कहा कि यहां के मंत्री और विधायक राज्य की जनता को गुमराह कर हमारी संस्कृति पहचान को समाप्त करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि जब एक खास समाज के लोग एक होकर एक ही जगह वोट डाल सकते हैं तो हम एकजुट क्यों नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें भी एकजुटता दिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव निर्णायक चुनाव है. आज झारखंड के पाकुड़ और साहिबगंज में डेमोग्राफी बदल गया है.
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जमशेदपुर के आसपास कट्टरता धीरे-धीरे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हम मुसलमान या किसी खास धर्म के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि हम उनके खिलाफ हैं जो यहां रहकर पाकिस्तान का झंडा फहराते हैं और पाकिस्तान का नारा लगाते हैं. जो 370 धारा लाना चाहते हैं हम उनके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कट्टरता के खिलाफ है.