संभल: जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए हिंसा के बाद संभल लगातार सुर्खियों में हैं. हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन के सर्च अभियान के दौरान पुराना मंदिर मिला था.बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सपा सांसद जियाउर्र रहमान बर्क के इलाके में नखासा के खग्गू सराय में एक शिव मंदिर मिला, जिसके कपाट बंद थे.
पड़ताल की गई तो पता चला कार्तिकेय महादेव मंदिर 46 साल से बंद है. इस पर प्रशासन की टीम ने मंदिर के कपाट खुलवाए. वहीं, पास में बंद कुआं मिला था, जिस पर अतिक्रमण था. इसके बाद डीएम ने शिव मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों का पुरातत्व विभाग को सर्वे के लिए लेटर लिखा था. इसी कड़ी में शुक्रवार को ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की चार सदस्यीय टीम संभल पहुंची. ASI की टीम ने कार्तिकेय महादेव मंदिर, कूपों सहित 24 तीर्थ स्थलों का सर्वे किया. टीम करीब 9 घंटे तक सर्वे करने के बाद टीम रवाना हो गई है.
डीएम राजेंद्र पेंसिया ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat) डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि चार सदस्यीय ASI की टीम ने 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर का सर्वे किया. इसके अलावा टीम ने चक्रपाणि तीर्थ, भद्रिका तीर्थ सहित पांच तीर्थों का सर्वे किया. वहीं, संभल के 19 कूपों का भी टीम ने सर्वे किया है. टीम ने करीब 10 घंटे तक सर्वे किया. डीएम ने बताया कि ASI की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को 8 से 10 घंटे तक सर्वे किया.
बता दें कि संभल प्रशासन ने 14 दिसंबर को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके मोहल्ला ख़ग्गू सराय में 46 साल से बंद भगवान कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट को खुलवाया था. जिसके बाद DM डॉ राजेंद्र पेंसिया ने ASI को चिट्ठी लिखकर कार्बन डेटिंग की मांग की थी. इसके साथ ही मंदिर की साफ-सफाई करवाने के साथ आसपास के अतिक्रमण को हटवाया था. इसके साथ ही मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. इसके बाद मंदिर में हिंदू लोग पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर में हनुमान जी को चढ़ा चोला; हर-हर महादेव, बजरंगबली के जयकारे गूंजे