मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में वीकेंड हॉलिडे पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. ऐसी ही भक्तों का जमावड़ा मथुरा के सभी प्रमुख मंदिरों में देखा जा रहा है. भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं के बीच नोक झोंक भी होते देखा जा रहा है. शनिवार को मुंबई से पहुंचे पंजाबी सिंगर बरसाना राधा रानी मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे. रोपवे पर पंजाबी सिंगर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. मामला बढ़ता देख सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचकर बीच बचाव कर मामला शांत कराया. पीड़ित पंजाबी सिंगर ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की तहरीर बरसाना थाना में दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पंजाबी सिंगर के साथ मारपीट
दरअसल शनिवार को मुंबई से सिंगर विशाल खोसला अपने परिवार के साथ बरसाना राधा रानी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. बरसाना में लगे रोपवे स्टेशन पर टिकट ले रहे थे तभी लाइन में लगे कुछ लोगों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने खोसला के साथ मारपीट कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया गया.
विशाल खोसला ने मामले में दी तहरीर
पंजाबी सिंगर विशाल खोसला ने अपने साथ हुई मारपीट के मामले में बरसाना थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल बताया जा रहा है कि वीकेंड हॉलीडे पर राधा रानी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी जाती है श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचने के लिए रोपवे से जाते हैं शनिवार को अधिक भीड़ होने के कारण दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
पूरे मामले पर एसपी देहाती त्रिगुण बेसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो की बरसाना क्षेत्र रोपवे का है. एक युवक दूसरे युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं. पीड़ित ने थाने में मारपीट की तहरीर दी है जो दोषियों का उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:ब्रज में क्यों होली की जगह खेला जाता होरा...कान्हा नगरी में बने रंग-गुलाल की क्या खासियत?