सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को सहारनपुर दौरे पर थे. यहां उन्होंने योगी सरकार द्वारा जारी बजट को लेकर हुई संगोष्ठी को संबोधित किया. इसके बाद डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से होनी चाहिये. इसके लिए पीएम मोदी और सीएम योगी ने आवश्यक कदम उठाए हैं. उससे भी बड़ा कदम हमारे देश की युवा शक्ति में अभूतपूर्व प्रतिभा है. दुनिया को नेतृत्व प्रदान करना, हर क्षेत्र में अपना परचम लहराना, आज भारत उस मुकाम पर खड़ा है कि अगर दुनिया के 4-5 देशों का नाम लिया जाए, तो उसमें भारत का नाम भी लिया जाता है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो कोई इसे गुजरात मॉडल कहता था, तो कोई इसे मोदी मॉडल कहता था. एक समय था जब गुजरात दुनिया के सबसे विकसित राज्य के रूप में जाना जाता था. जब से वे देश के प्रधानमंत्री बने हैं, आज दुनिया का लगभग हर देश जो विकास के लिए संघर्ष कर रहा है, वह भारत के मॉडल यानी मोदी मॉडल का उपयोग कर रहा है. आज आसमान से लेकर धरती तक हमारे भारत के वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. मन की बात के माध्यम से हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि अंतरिक्ष में भी हमारे वैज्ञानिकों ने अनेक यान स्थापित कर शतक लगाने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें - आगरा में स्टार्टअप कॉन्क्लेव ; सीएम योगी की मौजूदगी में यूनिकॉर्न कंपनीज के प्रतिनिधि साझा करेंगे अनुभव - STARTUP CONCLAVE AGRA
डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014 से पहले देश का रेल नेटवर्क, सड़क नेटवर्क या हवाई नेटवर्क सब अव्यवस्थित था. आज इसमें बड़ा सुधार हुआ है. उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि प्रदेश को देश के आर्थिक विकास का केंद्र बनाया जा सके. बजट में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़ रुपये तक के निवेश को प्रोत्साहित किया गया है, जबकि स्वरोजगार के लिए 12 लाख रुपये तक की सहायता की घोषणा की गई है. सरकार का फोकस युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण पर है. डिजिटल क्रांति के जरिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं. 2014 से पहले देश के बुनियादी ढांचे की हालत कमजोर थी. लेकिन अब रेलवे, सड़क और हवाई नेटवर्क का तेजी से विकास हो रहा है.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ को लेकर कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था. उत्तर प्रदेश धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बन गया है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि विपक्षी सरकारों में भ्रष्टाचार और कुशासन चरम पर था. समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ दिया था, जिसे अब सुधारा जा रहा है.
यह भी पढ़ें - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बजट की तारीफ की; भूपेंद्र चौधरी ने कहा - जल्द घोषित होगी जिलाध्यक्षों की सूची - UP BJP PRESIDENT