सोनभद्र: जिले के बभनी थाना क्षेत्र के बभनी अंबिकापुर मार्ग पर खोतोमहुआ गांव के मोड़ के समीप रविवार सुबह महाकुंभ से वापस आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसके बाद कार पांच फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. इसमें बच्चों सहित 9 लोग घायल हो गए. घायलों को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहां सभी का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, कार महाकुंभ से स्नान कर छत्तीसगढ़ के जयजय पुर जा रही थी. रविवार सुबह के सात बजे अचानक चालक को झपकी आ गई, फिर कार अनियंत्रित होकर पेड़ को उखाड़ते हुए पांच फिट गढ्ढे में गिर गई.
दुर्घटना में घायल हुए लोगों में 40 वर्षीय चंद्र प्रकाश चंद्र पुत्र हेमलाल, 38 वर्षीय ममता चंद्राकर पति चन्द्र प्रकाश, 38 वर्षीय द्रोपती चंद्र पति किर्तन चन्द्र, 9 वर्षीय शिव चंद्र पुत्र सुशेन, 13 वर्षीय लीलाधार चंद्र पुत्र सुशेन, 13 वर्षीय यश चंद्र पुत्र किर्तन, 16 वर्षीय सृष्टि चंद्र किर्तन, 15 वर्षीय मानस चंद्र पुत्र लोकेश चन्द्र के नाम शामिल हैं. सभी को मामूली चोटें आई है. प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है. सभी सुरक्षित है.
बता दें कि सभी लोग प्रयागराज से कुंभ स्नान करके घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.
फिरोजाबाद में भतीजे की हुई मौत
वहीं, फिरोजाबाद में 8 दिन पहले बाइक पर सवार चाचा और भतीजा को एक अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी थी. इसमें चाचा की मौके पर ही मौत हो थी, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था. वहीं, शनिवार को भताजे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है. दोनों मृतक की पहचान गुड्डू जैन और भतीजे अर्नब जैन के रूप में हुई है, जो सिरसागंज की गांधी मंडी के निवासी रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें: कुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं पर हमला; पेट्रोल पंप का टॉयलेट इस्तेमाल करने पर लाठी-डंडों से पीटा, FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रेलर से टकराई, छत्तीसगढ़ के 4 लोगों की मौत, 7 घायल