अशोकनगर।जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में 3 साल पहले आरआई ने भगवान भोलेनाथ का मंदिर निर्माण करवाकर अखिलेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी. जिसके बाद नवागत आरआई ने इस नाम को मिटाकर मंदिर पर अशोकेश्वर नाम उल्लेखित कर दिया. जिससे भक्त सहित मंदिर के पुजारी ने इस पुलिस अधिकारी के कारनामे पर नाराजगी जाहिर की है. जब मामला गर्माया तो आरआई अब गलती सुधारने की बात कहने लगे.
क्या है मामला
बता दें कि ईसागढ़ रोड स्थित पुलिस लाइन पर 3 साल पहले आरआई अखिलेश राय ने अखिलेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया था. मंदिर में इसी नाम से प्राण प्रतिष्ठा भी की गई थी. लेकिन उनका तबादला होने के बाद पुलिस लाइन में दूसरे आरआई के रूप में दिनेश लत्या ने चार्ज संभाला. जिसके कुछ माह बाद उन्होंने पुलिस लाइन में बने इस मंदिर की पुताई कराई गई. उन्होंने अखिलेश्वर महादेव का नाम बदलते हुए अशोकेश्वर महादेव मंदिर नाम लिखवा दिया. इसके बाद से ही भक्ति एवं मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार शर्मा ने आपत्ति व्यक्त की है.