मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर की पुलिस लाइन में बने शिव मंदिर का नाम क्यों बदला RI ने - shiva devotees protested

Ashoknagar police line temple dispute : अशोकनगर पुलिस लाइन में बने शिव मंदिर का आरआई ने नाम बदलकर अशोकेश्वर रख दिया. इसका जब शिव भक्तों ने विरोध किया तो आरआई ने कहा कि गलती से हो गया. पहले वाला नाम ही लिखवाते हैं.

ashoknagar temple dispute police lin
अशोकनगर की पुलिस लाइन में बने शिव मंदिर का नाम बदला RI ने

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 5:38 PM IST

अशोकनगर की पुलिस लाइन में बने शिव मंदिर का नाम बदला RI ने

अशोकनगर।जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में 3 साल पहले आरआई ने भगवान भोलेनाथ का मंदिर निर्माण करवाकर अखिलेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी. जिसके बाद नवागत आरआई ने इस नाम को मिटाकर मंदिर पर अशोकेश्वर नाम उल्लेखित कर दिया. जिससे भक्त सहित मंदिर के पुजारी ने इस पुलिस अधिकारी के कारनामे पर नाराजगी जाहिर की है. जब मामला गर्माया तो आरआई अब गलती सुधारने की बात कहने लगे.

क्या है मामला

बता दें कि ईसागढ़ रोड स्थित पुलिस लाइन पर 3 साल पहले आरआई अखिलेश राय ने अखिलेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया था. मंदिर में इसी नाम से प्राण प्रतिष्ठा भी की गई थी. लेकिन उनका तबादला होने के बाद पुलिस लाइन में दूसरे आरआई के रूप में दिनेश लत्या ने चार्ज संभाला. जिसके कुछ माह बाद उन्होंने पुलिस लाइन में बने इस मंदिर की पुताई कराई गई. उन्होंने अखिलेश्वर महादेव का नाम बदलते हुए अशोकेश्वर महादेव मंदिर नाम लिखवा दिया. इसके बाद से ही भक्ति एवं मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार शर्मा ने आपत्ति व्यक्त की है.

ALSO READ:

सवाल से बचते रहे आरआई

जब मामला गर्माया तो आरआई ने मंदिर के नाम से छेड़छाड़ को महज सिर्फ एक गलती बताई. उनका कहना है कि जल्द ही पुराना नाम लिखवा दिया जाएगा. इस पूरे मामले के दौरान आरआई दिनेश कुमार मीडिया के सवालों से भी बचते नजर आए. मंदिर के पुजारी कृष्णा कुमार शर्मा ने बताया कि 3 साल पहले इस मंदिर का निर्माण हुआ था. जहां अखिलेश्वर महादेव के नाम से मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. लेकिन कल ही इस मंदिर की पुताई कर इनका नाम बदलकर अशोकेश्वर महादेव रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details