अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक नाबालिग बिना नंबर वाली बाइक चला रहा था तो पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ शुरू की. तभी उसने फोन निकालकर अपने पिता से बात की और बाइक छुड़वाने के लिए पास में खड़े पुलिस अधीक्षक से पिता की बात करवा दी. इसके बाद एसपी ने लड़के के पिता को जमकर फटकार लगाई. एसपी ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस कर रही थी वाहनों की चेकिंग
पुलिस द्वारा जब-जब वाहनों की जांच की जाती है तो अक्सर उन्हें राजनैतिक दबावों से गुजरना पड़ता है. अधिकांश व्यक्ति वाहन को पुलिस द्वारा रोके जाने पर अपने राजनैतिक संबंधों और रसूख की दुहाई देते नजर आते हैं. कई बार पुलिसकमिर्यों को फोन पर बात करने के लिए बाध्य करते हैं. वाहन जांच के दौरान कई बार पुलिसकमिर्यों से लोग उलझ भी जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के पास चेकिंग पॉइंट पर भी देखने को मिला. जब यातायात पुलिस द्वारा नियमित वाहन चेकिंग की जा रही थी.
नाबालिग के पिता को एसपी ने लगाई फटकार