अशोकनगर: जिले के मुंगावली तहसील में देर रात झमाझम बारिश के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले हैं. बारिश का पानी घरों में दाखिल हो गया. जिसके बाद घरों के लोग छतों पर बैठकर पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सुबह से ही प्रशासन ने मोर्चा सामान लिया है. पानी में कैद लोगों को खाने पीने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा रही है. मोला नदी के तेज बहाव से नेशनल हाईवे 346 पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.
झमाझम बारिश से बाढ़ जैसे हालात
अशोकनगर जिले में किसान बारिश नहीं होने को लेकर काफी परेशान थे, लेकिन सोमवार-मंगलवार की रात जिले के मुंगावली तहसील में तीन घंटे में लगभग पांच इंच बारिश हुई है. झमाझम बारिस के चलते ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. ग्रामीण सड़कों का संपर्क टूट गया है और नेशनल हाइवे 346 पर आवागमन बंद है. लोग छतों पर बैठकर बाढ़ के पानी का उतरने का इंतजार कर रहे हैं. जिन घरों में पानी भरा है, उनमें गृहस्थी के सामान से लेकर खाने पीने का सामान तक खराब हो गया है.
नदी के तज बहाव से हुआ कटाव
बता दें कि नेशनल हाइवे पर स्थित गदुली, कुकावली गांव के साथ नादनखेड़ी में भी बाढ़ की स्थिति नजर आ रही है. वहीं बहादुरपुर कस्बे से निकली मोला नदी में तेज बहाव से हुए कटाव के चलते घरों में दरारें पड़ने की सूचना मिल रही है. प्रशासन राहत और बचाव में जुट गया है.