मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, घूंघट में महिलाओं ने भांजे एक-दूसरे पर लट्ठ - ASHOKNAGAR BLOODY CONFLICT

अशोकनगर में दो पक्षों के बीच हिंसक भिंड़त हुई. इस दौरान लाठियां-कुल्हाड़ी और फरसे चले. कुल 9 लोग घायल.

Ashoknagar Bloody conflict
अशोकनगर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 10:02 AM IST

अशोकनगर: अशोकनगर के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम उरझुरु में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कुल्हाड़ी और लाठियां चलीं. महिलाएं भी लट्ठ लेकर एक-दूसरे पक्ष पर टूट पड़ी. महिलाएं भले ही घूंघट में थीं लेकिन इन्होंने जमकर लाठियां चलाईं. दोनों पक्षों की ओर से 9 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज अशोकनगर जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बीते 2 साल से चल रहा है जमीन का विवाद

अशोकनगर जिले के उरझुरु गांव में दो पक्षों के बीच 2 साल से विवाद चल रह है. इनके बीच अक्सर भिड़ंत होती रहती है. लेकिन बुधवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. इसके बाद दोनों ओर से लोग एक-दूसरे पर लाठियां लेकर टूट पड़े. इस दौरान कुल्हाड़ी और फरसे भी चले. पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी लाठियां लेकर मैदान में उतर आईं. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि महिलाएं भले ही घूंघट में हैं लेकिन लाठियां चलाने में पुरुषों को फेल कर रही हैं. मारपीट के दौरान महिलाएं एवं पुरुष भी घायल होकर जमीन पर गिरते नजर आ रहे हैं.

खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के ये लोग हुए घायल

जिला अस्पताल में भर्ती कल्लू पुत्र रामलाल परिहारने बताया "जमीन के दस्तावेज हमारे पास हैं. रमेश परिहार का परिवार हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है. रास्ते से जाने भी नहीं देता. इसी को लेकर विवाद चल रहा था." वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है "महिलाओं ने घर में आकर गालीगलोज की, इसी से विवाद बढ़ा. हमारे घर का सामान बाहर फेंक दिया. जब इसकी जानकारी हमारे बेटों को लगी तो विवाद और बढ़ गया." रमेश परिहारने बताया "उनका बेटा रज्जन, पोता अरुण, बहू गोरा बाई , गुड्डीबाई मारपीट में घायल हो गए." वहीं दूसरे पक्ष के भी रमेश परिहार ने बताया "चंद्रेश, अंकित, रोहित, मुन्नीबाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं."

दोनों पक्षों के 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इस मामले में देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान ने बताया "उरझुरु गांव में हुए विवाद के मामले में कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें एक पक्ष के 6 और दूसरे पक्ष के 7 लोगों पर एफआईआर की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details