चंडीगढ़:हरियाणा के पंचकूला स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पंचकमल में रविवार को सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में अशोक तंवर के समर्थकों ने बीजेपी ज्वाइन की. आम आदमी पार्टी से छटक कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान कांग्रेस और आप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाजपा पर भरोसा जताया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने सभी को कमल के निशान का सम्मान सूचक पटका पहना कर भाजपा में उनका स्वागत किया.
हर नेता/कार्यकर्ता को मिलेगा मान-सम्मान: मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने पार्टी में शामिल नेताओं/कार्यकर्ताओं को भाजपा में आस्था जताने पर पूरा मान-सम्मान दिए जाने का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश और समाज हित में काम करने की डॉ. तंवर की कसक भाजपा में जरूर पूरी होगी. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर उनके परिवार का हिस्सा हैं और अब वह सबकुछ छोड़कर सही रास्ते और सही जगह आए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी है कि वह अपने साथ सैकड़ों साथियों को लेकर आए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी अपनी-अपनी जगह काम करते हैं. लेकिन उन्हें काफी दुख पहुंचा, जब डॉ. अशोक तंवर पर हिंसात्मक तरीके से हमला कर उन्हें घायल किया गया.
मुख्यमंत्री ने तंवर के साथ बताया पारिवारिक रिश्ता: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अशोक तंवर नाते से उनके भांजे लगते हैं, क्योंकि उनकी मां व उनका एक ही गांव है. उन्होंने डॉ. तंवर व उनकी टीम के भाजपा में शामिल होने पर कहा, 'देर आए, दुरुस्त आए'. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर के मन में देश और समाज हित में काम करने की तड़प है. जब यह तड़प कांग्रेस में पूरी नहीं हुई तो वह दूसरी जगह गए और तड़प अधूरी रही तो अब सही जगह आए हैं.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजिता मेहता, जिला महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, सह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग और मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी आदि मौजूद रहे.
बीजेपी का विपक्ष पर निशाना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. कहा कि कांग्रेस परिवारवाद में और आप भ्रष्टाचार में धंसी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद हावी है. जिसका खामियाजा गरीब लोगों को भुगतना पड़ा है. उन्होंने कहा कि डॉ. अशोक तंवर व उनकी टीम राष्ट्र की मजबूती और देश भक्ति की भावना के साथ भाजपा में शामिल हुई है. उन्होंने कहा कि डॉ. तंवर को काम करने के बावजूद कांग्रेस में अपमानित किया गया. जब आप ज्वाइन की तो वहां कांग्रेस से अधिक भ्रष्ट तंत्र मिला.