हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी का बड़ा कुनबा, सीएम की मौजूदगी में अशोक तंवर के समर्थकों ने थामा बीजेपी का दामन - अशोक तंवर

Ashok Tanwar Supporters joined BJP: हरियाणा में चुनावी साल के चलते राजनीतिक नेताओं के दलबदल का दौर जारी है. रविवार को पंचकूला में सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में अशोक तंवर के सैकड़ों समर्थकों ने बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान सीएम के साथ प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे.

Ashok Tanwar Supporters joined BJP
Ashok Tanwar Supporters joined BJP

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2024, 10:02 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के पंचकूला स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पंचकमल में रविवार को सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में अशोक तंवर के समर्थकों ने बीजेपी ज्वाइन की. आम आदमी पार्टी से छटक कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान कांग्रेस और आप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाजपा पर भरोसा जताया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने सभी को कमल के निशान का सम्मान सूचक पटका पहना कर भाजपा में उनका स्वागत किया.

हर नेता/कार्यकर्ता को मिलेगा मान-सम्मान: मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने पार्टी में शामिल नेताओं/कार्यकर्ताओं को भाजपा में आस्था जताने पर पूरा मान-सम्मान दिए जाने का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश और समाज हित में काम करने की डॉ. तंवर की कसक भाजपा में जरूर पूरी होगी. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर उनके परिवार का हिस्सा हैं और अब वह सबकुछ छोड़कर सही रास्ते और सही जगह आए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी है कि वह अपने साथ सैकड़ों साथियों को लेकर आए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी अपनी-अपनी जगह काम करते हैं. लेकिन उन्हें काफी दुख पहुंचा, जब डॉ. अशोक तंवर पर हिंसात्मक तरीके से हमला कर उन्हें घायल किया गया.

मुख्यमंत्री ने तंवर के साथ बताया पारिवारिक रिश्ता: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अशोक तंवर नाते से उनके भांजे लगते हैं, क्योंकि उनकी मां व उनका एक ही गांव है. उन्होंने डॉ. तंवर व उनकी टीम के भाजपा में शामिल होने पर कहा, 'देर आए, दुरुस्त आए'. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर के मन में देश और समाज हित में काम करने की तड़प है. जब यह तड़प कांग्रेस में पूरी नहीं हुई तो वह दूसरी जगह गए और तड़प अधूरी रही तो अब सही जगह आए हैं.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजिता मेहता, जिला महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, सह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग और मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी आदि मौजूद रहे.

बीजेपी का विपक्ष पर निशाना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. कहा कि कांग्रेस परिवारवाद में और आप भ्रष्टाचार में धंसी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद हावी है. जिसका खामियाजा गरीब लोगों को भुगतना पड़ा है. उन्होंने कहा कि डॉ. अशोक तंवर व उनकी टीम राष्ट्र की मजबूती और देश भक्ति की भावना के साथ भाजपा में शामिल हुई है. उन्होंने कहा कि डॉ. तंवर को काम करने के बावजूद कांग्रेस में अपमानित किया गया. जब आप ज्वाइन की तो वहां कांग्रेस से अधिक भ्रष्ट तंत्र मिला.

विपक्ष पर बरसे तंवर: पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर किसी पार्टी का नाम लिए बिना विपक्ष पर बरसे. उन्होंने कहा कि देश में ऐसी कई राजनीतिक पार्टियां हैं, जो अंदर से खोखली हैं. उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि इन पार्टियों में जो जितना चिल्ला कर बोलता है उतना ही बेईमान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में राम लहर आई है. कहा कि हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटें जीतकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में हरियाणा अहम भूमिका निभाएगा. इस दौरान हरियाणा सरकार के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे और जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग भी उपस्थित रहे.

यह नेता हुए भाजपा में शामिल: पंचकूला के भाजपा कार्यालय कमलम में पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में रेवाड़ी से पूर्व विधायक रणधीर कापड़ीवास, रोहतक से प्रदेश सचिव ट्रेड विंग बिमल मनोचा, थानेसर जिला अध्यक्ष जगबीर जोगनाखेड़ा, नीलोखेड़ी से प्रदेश ज्वाइंट सचिव गुरमेज गोंडार, राई से प्रदेश ज्वाइंट सचिव सुनील खेड़ी, रेवाड़ी से आम आदमी पार्टी के नवीन अरोड़ा, लीगल सेल के जिला प्रेसिडेंट एडवोकेट कुलदीप, गन्नौर से स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ट्रेड अनिल भारद्वाज, फतेहाबाद से पूर्व जिला पार्षद विजेंद्र सिवाच, हिसार से नवदीप गोदारा, पुन्हाना से जिला अध्यक्ष साहब खान पटवारी, मुलाना से पूर्व पार्षद मिथलेश चौधरी, बवाना खेड़ा से प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी एससी विंग रामफल कमांडो, कैथल से डॉ. विंग के पूर्व अध्यक्ष दो. अतुल चन्ना, आप से सतनाम सिंह रोड़ी आदि अन्य नेता बीजेपी में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:चौधरी बीरेंद्र सिंह को दुष्यंत चौटाला का जवाब, बोले- मैं उचाना नहीं छोड़ूंगा, मैं यंग और डायनैमिक हूं, मैं न टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं

ये भी पढ़ें:केजरीवाल चाहते हैं कि पुलिस उन्हें पकड़कर ले जाए, ताकि उनकी TRP बढ़े- अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details