चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी है. आज फिर मौसम विभाग ने हरियाणा के 7 जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना जताई है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक करनाल, इंद्री, रादौर, जींद, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहबाद, अंबाला, जगाधरी, नारायणगढ़ और पंचकूला के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने, ओलावृष्टि के साथ मध्यम तूफान की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और ओलावृष्टि के साथ हरियाणा में तूफान की भी संभावना है. सूबे में हवा की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
Nowcast #Haryana Time of Issue:27/12/2024 22:17Valid upto:28/12/2024 01:17 :1) Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning and Hail very likely over parts of Karnal, Indri, Radaur, Jind, Asandh, Kaithal, Nilokheri, Narwana, Kalayat, Thanesar, Guhla, Pehowa, pic.twitter.com/h7A6VAfXhf
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 27, 2024
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 29 दिसंबर तक हरियाणा में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक हरियाणा में तूफान की भी चेतावनी जारी की है. घने कोहरे का अलर्ट भी मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते ठंड में अचानक से और इजाफा हो सकता है.
किस जिले में कितनी बारिश? शुक्रवार को हरियाणा में झमाझम बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत में 41.5 एमएम हुई. इसके अलावा गुरुग्राम में 20.5 एमएम, रोहतक में 18.0 एमएम, कुरुक्षेत्र में 10.0 एमएम, भिवानी में 9.8 एमएम, अंबाला में 8.0 एमएम, सिरसा में 5.0 एमएम, हिसार में 4.5 एमएम, करनाल में 1.5 एमएम और पानीपत में 1.0 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा राजधानी चंडीगढ़ में 8.8 एमएम बारिश हुई. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान सिरसा में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम है.