पानीपत: हरियाणा के पानीपत में रंगदारी मांगने और ब्लैकमेल करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गढ़ सरनाई गांव से काबू किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल और मंजीत उर्फ सोहन नाम से हुई है. आरोपी राहुल करनाल और आरोपी मंजीत उर्फ सोहन पंजाब का निवासी है. पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है.
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना में शिकायत देकर बताया था कि उसके शोरूम के सीसीटीवी कैमरा खराब हो गए थे. उसने राहुल नाम के मैकेनिक से फोन पर संपर्क किया. राहुल 12 नवंबर को सीसीटीवी कैमरा ठीक करने के लिए आया, मैकेनिक राहुल के साथ उसका एक और साथी भी शोरूम में आया था. राहुल ने सीसीटीवी कैमरा ठीक करने के लिए जीमेल व सीसीटीवी को लॉगिन कर पासवर्ड मांगा. महिला ने पासवर्ड उसे दे दिया.
निजी वीडियो वायरल करने की धमकी: इसके बाद 18 नवंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि उसकी निजी पलों की वीडियो उसके पास है. जिसके चलते उसने 20 लाख रुपये नहीं दिए, तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. पैसे न देने की सूरत में जांच से मारने की धमकी भी आरोपी ने महिला को दी. महिला ने उसे समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी पीड़िता को बार-बार धमकाने लगा और पैसों की डिमांड करता रहा. इसके बाद आरोपी ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज व उसके निजी पलों की वीडियो भेजी.
जान से मारने की भी दी धमकी: 24 दिसंबर को उसी नंबर से उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया और 5 लाख रुपये की डिमांड करते हुए धमकी दी कि शोरूम मालिक को बोलो पैसे देगा, नहीं तो वह दोनों को जान से मार देगा. वह शोरूम मालिक के साथ 3-5 साल लिव-इन में रह रही है. आरोपी उनके निजी पलों की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड कर रहा है. महिला का शिकायत पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया.
रिमांड पर दोनों आरोपी: डीएसपी सतीश ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए आइए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक व उनकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने महिला से रंगदारी मांगने बारे स्वीकारा है. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया उसने सीसीटीवी कैमरा ठीक करते समय महिला से जीमेल व लॉगिन पासवर्ड लिया था.
CCTV कैमरा की फुटेज चेक करते समय उसने महिला के निजी पलों की वीडियो अपने फोन में सेव कर ली थी. बाद में साथी आरोपी मंजीत के साथ मिलकर साजिश रच शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए महिला का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम दिया. साथी आरोपी ने बताया कि मंजीत उसके साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने व ठीक करने का काम करता है.
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर पहले जान से मारने की दी धमकी, हरियाणा में फिर सरेआम कर डाली हत्या
ये भी पढ़ें: RJ सिमरन आत्महत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस का बयान, कही ये बड़ी बात