हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने वाले बयान पर अशोक तंवर का तंज बोले- 'बहुत पहले छोड़ देना चाहिए था सीएम पद' - Ashok Tanwar on Arvind Kejriwal

Ashok Tanwar on Arvind Kejriwal: बीजेपी नेता अशोक तंवर रविवार को रोहतक पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही केजरीवाल के इस्तीफे वाले बयान पर भी तंज कसा है.

Ashok Tanwar on Arvind Kejriwal
Ashok Tanwar on Arvind Kejriwal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 15, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 10:03 PM IST

रोहतक:हरियाणा में विधानसभा चुनावों के बीच एक और राजनीतिक मुद्दा गरमाया हुआ है. दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने और केजरीवाल द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बयान की चर्चाओं को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में बीजेपी नेता अशोक तंवर ने भी सीएम केजरीवाल के इस्तीफा देने वाले बयान पर चुटकी ली है.

केजरीवाल के इस्तीफे वाले बयान पर तंवर का तंज: तंवर ने कहा कि जनता तो बहुत पहले ही फैसला कर चुकी है. जब वे जेल गए थे. जेल में जाने से 2 ढाई साल पहले ही पता था कि केजरीवाल जेल जाएगा. क्योंकि वह बेईमान व्यक्ति है. अब अंगुली काटकर शहीद होना चाहते हैं. अब दिल्ली ने इनके शिक्षा व स्वास्थ्य का मॉडल देख लिया है. दिल्ली की जनता बहुत जल्दी ही फैसला करेगी. इन्हें तो पद बहुत पहले ही छोड़ देना चाहिए था.

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने वाले बयान पर अशोक तंवर का तंज (Etv Bharat)

कांग्रेस पर अशोक तंवर का निशाना:वहीं, अशोक तंवर ने लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण के बारे में दिए गए बयान की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जाकर भारत को बदनाम करने का प्रयास किया है. जो चिंता का विषय है. इसी प्रकार लोकसभा चुनाव में देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया था. अशोक तंवर ने हरियाणा में कांग्रेस की परिवारवाद की राजनीति को भी निशाने पर लिया. इसके अलावा, उन्होंने प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के मुख्यमंत्री का दावा प्रस्तुत करने पर कहा कि बीजेपी में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है.

ये भी पढ़ें:अंबाला कैंट से बसपा-इनेलो के उम्मीदवार ओंकार सिंह ने किया जीत का दावा, बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना - Omkar Singh on Ambala Cantt issue

ये भी पढ़ें:सुशील गुप्ता का पीएम पर निशाना, बोले- 'पिछली बार कोयला चोर को दिया टिकट, अब अवैध कॉलोनियां काटने वाले के सपोर्ट में क्या कहेंगे' - Sushil Gupta on PM Modi

Last Updated : Sep 15, 2024, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details