राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत ने सीएम भजनलाल को लिखा पत्र, कहा- राशन डीलरों के परिवारों पर आया रोजी-रोटी का संकट - Ashok Gehlot Wrote Letter To CM

Ashok Gehlot Wrote Letter To CM, राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राशन डीलरों की समस्याओं से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि सरकार राशन डीलरों का काम सहकारी समितियों को देने जा रही है. इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

Ashok Gehlot Wrote Letter To CM
गहलोत ने सीएम भजनलाल को लिखा पत्र (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 7:18 PM IST

जयपुर :पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा को राशन डीलरों की हड़ताल को लेकर एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिए कहा है कि सरकार राशन डीलरों का काम सहकारी समितियों को देने जा रही है और इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. यदि सरकार ऐसा करती है तो राशन डीलरों पर रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा. आगे उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से मांग की, कि इस मामले में सकारात्मक कार्यवाही कर राशन डीलरों को न्याय दिया जाए.

प्रदेश के 27 हजार राशन डीलर अपनी लंबित मांगों को लेकर 1 अगस्त से हड़ताल पर हैं, जिससे गेहूं वितरण ठप हो गया है. राशन डीलर 30 हजार रुपए मानदेय देने, 2 प्रतिशत छीजत देने, सरकार की ओर से बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए शुरू की गई डोर टू डोर राशन वितरण योजना बंद करने, बकाया कमीशन देने सहित कई अन्य मांगें सरकार के समक्ष रखी है.

इसे भी पढ़ें -राशन डीलरों की हड़ताल जारी, अब सोमवार को हाथों में कटोरा लेकर करेंगे प्रदर्शन - Ration dealers strike

इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है. गहलोत ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के 27 हजार राशन डीलर अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है.

प्रदेश के 27 हजार राशन डीलर अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है.- अशोक गहलोत, पूर्व सीएम

उन्होंने बताया कि राशन डीलर खाद्य सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण योजना के तहत गरीब तबके को खाद्य आपूर्ति कर योजना को सफल बनाते हैं. सरकार ने उनका काम सहकारी समितियां को देने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे राशन डीलरों के परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. गहलोत ने मुख्यमंत्री से आशा जताई कि वे इस मामले में सकारात्मक कार्यवाही करवाकर राशन विक्रेताओं को न्याय दिलाना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को भी राहत मिल सके.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान के 27 हजार राशन डीलरों ने खोला भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा - Ration Dealers Opened Front

कल प्रदेश भर में प्रदर्शन करेंगे राशन डीलर :राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेश भर के राशन डीलर सोमवार को तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन करेंगे और बारां के राशन डीलर रामेश्वर मीणा की मौत के बाद उसके लिए मुआवजे की भी मांग करेंगे. संघर्ष समिति का आरोप है कि सरकार की ओर से राशन वितरण का कार्य सहकारी समिति को देने के आदेश के बाद सदमे से रामेश्वर मीणा की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष सरताज अहमद ने बताया कि रामेश्वर मीणा की मौत से प्रदेश भर के राशन डीलरों में आक्रोश है. सोमवार प्रदर्शन के दौरान सभी जगह रामेश्वर मीणा को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी और परिवार के लिए 50 लाख मुआवजा एवं संविदा पर नौकरी की मांग की जाएगी. इस संबंध में ज्ञापन भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details