जयपुर: पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 21 फीसदी कम हुई हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के हिसाब से पेट्रोल-डीजल की कीमतें हों तो पेट्रोल 10 और डीजल 8 रुपये सस्ता हो सकता है.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा कि पिछले 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 21 प्रतिशत कम हुई हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है. ऐसा लगता है कि भारत सरकार और तेल कंपनियां मिलकर आम आदमी की जेब लूट रही हैं. कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई जाएं तो पेट्रोल की कीमत 10 रुपये एवं डीजल की कीमत 8 रुपये प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं.