जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री की गॉलब्लैडर की सर्जरी हुई है. उनका यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ है और अब डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, काफी समय से उनकी गॉलब्लैडर की सर्जरी होनी थी, जो अनेक व्यस्तताओं के कारण नहीं हो पाई. शुभचिंतकों की दुआओं से कल (शनिवार को) यह सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई.
उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वह कुछ दिन रेस्ट पर रहेंगे. इस कारण आमजन से मुलाकात नहीं हो सकेगी. उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही वे जल्द ही आमजन के उपस्थित होंगे. बता दें कि इससे पहले साल 2019 में अशोक गहलोत का मुंबई के एक अस्पताल में हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया था, जिसकी जानकारी भी गहलोत ने सोशल मीडिया पर साझा की थी.
पढ़ें :गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला, कहा- राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस, राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम पर किया पलटवार - Gehlot Attack On CM Bhajanlal - GEHLOT ATTACK ON CM BHAJANLAL
प्रियंका और माकन को दी जन्मदिन की बधाई :अशोक गहलोत ने वायनाड सांसद और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा- कमजोर वर्गों की सशक्त आवाज, ओजस्वी वक्ता, वायनाड लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद तथा एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना की है. गहलोत ने अजय माकन को भी जन्मदिन पर शुभकामना दी है.
स्वतंत्रता सेनानी दुर्गा प्रसाद शर्मा को किया याद : अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस नेता पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है. उन्होंने X पर लिखा, 'स्वतंत्रता सेनानी एवं कांग्रेस नेता स्व. पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा की 15वीं पुण्यतिथि पर नमन करता हूं. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रियता से भाग लिया एवं लंबे समय तक AICC व PCC में कार्य कर पार्टी की सेवा की. मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'