बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश से पंगा लेकर भी प्रमोशन पाने वाले मंत्री अशोक चौधरी गए दुबई, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - Ashok Choudhary - ASHOK CHOUDHARY

Ashok Choudhary Dubai Visit: लगता है इन दिनों अशोक चौधरी के सितारे काफी बुलंद हैं. कई विवादों से चर्चा में रहे चौधरी को नीतीश ने एक और नई जिम्मेदारी दे दी है. अशोक चौधरी को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. वहीं अशोक चौधरी अब एक हफ्ते की यात्रा पर दुबई गई है. बता दें कि तेजस्वी यादव पहले से ही दुबई यात्रा पर हैं.

ASHOK CHOUDHARY
अशोक चौधरी गए दुबई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 3:00 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 3:35 PM IST

पटना: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अशोक चौधरी अचानक दुबई की यात्रा पर चले गए हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले अशोक चौधरी को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. अशोक चौधरी पिछले लंबे समय से विवादों में है और अब एक बार फिर से इसलिए चर्चा में है कि एक सप्ताह के लिए विदेश यात्रा पर गए हैं.

अशोक चौधरी का दुबई दौरा: जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार मंत्री अशोक चौधरी दुबई गए हैं और अब तीन अक्टूबर को ही पटना लौटेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले से ही अशोक चौधरी लगातार विवादों में भी रहे हैं. पहले ललन सिंह से विवाद हुआ और लोकसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान की पार्टी से अपनी बेटी को चुनाव लड़ाने के कारण भी चर्चा में रहे. बेटी शांभवी चौधरी चुनाव जीत भी गयी, जबकि विपक्ष में पार्टी के दूसरे दलित मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. लोकसभा चुनाव में जदयू के दो मंत्री आमने-सामने हो गए थे और इसके कारण भी अशोक चौधरी खूब चर्चा में रहे.

'छोड़ दो' कविता से विवादों में घिरे: लोकसभा चुनाव के बाद जहानाबाद में जदयू कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी की हार को लेकर जिस प्रकार से बयान दिया, पार्टी के अंदर ही उनके खिलाफ कई लोगों ने मोर्चा खोल दिया था. हाल में अशोक चौधरी ने एक कविता पोस्ट की थी. उस पर भी विवाद हो गया, लेकिन इन सब के बावजूद अशोक चौधरी का सितारा बुलंद है.

नीतीश ने दी नई जिम्मेदारी: नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना कर नई जिम्मेदारी दे दी है. अशोक चौधरी पहले से ही ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री हैं और झारखंड के प्रभारी भी. ऐसे तो जदयू में एक व्यक्ति एक पद का ही सिद्धांत है और यह नीतीश कुमार ने ही तय किया है, लेकिन खुद नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और मुख्यमंत्री भी और अब पार्टी के अंदर भी अपने ही बनाए नियम को नीतीश कुमार तोड़ रहे हैं.

तेजस्वी भी दुबई में: राष्ट्रीय महासचिव बने एक दिन भी नहीं हुआ है और अशोक चौधरी दुबई की यात्रा पर चले गए हैं. जो जानकारी मिल रही है, वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. ऐसे अधिकृत रूप से पार्टी के नेता अशोक चौधरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं और सबसे बड़ी बात की नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव भी इन दिनों दुबई में ही है.

ये भी पढ़ें

विवादों के बीच JDU में बढ़ा मंत्री अशोक चौधरी का कद, CM नीतीश ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव - Ashok Choudhary

'चाचाजी की बढ़ती उम्र पर उनके ही चहेते प्यादे के द्वारा उठाया सवाल बड़ा भारी है', CM नीतीश पर रोहिणी का तंज - Rohini Acharya

Last Updated : Sep 27, 2024, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details