राजस्थान

rajasthan

आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर एम्स में भर्ती - Asaram admitted in AIIMS

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 12:33 PM IST

नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की तबीयत खराब होने पर गुरुवार रात को जोधपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

आसाराम की तबीयत बिगड़ी
आसाराम की तबीयत बिगड़ी (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)

जोधपुर. पिछले तीन दिनों से स्वास्थ्य कारणों से परेशान चल रहे हैं आसाराम को आखिर कार गुरुवार रात को जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया गया है. आसाराम को तीन दिन पहले सीने में दर्द हुआ था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन जांच के बाद वापस भेज दिया गया. गुरुवार रात को तबीयत खराब होने पर करीब 1:00 बजे उसे यहां भर्ती करवाया गया था. फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है.

आसाराम के स्वास्थ्य रिपोर्ट में शरीर में खून की कमी बताई गई है उसका हीमोग्लोबिन 8.7 रह गया है. डॉक्टर्स उसके पेट में होने वाली आंतरिक ब्लीडिंग सहित परेशानियों का उपचार कर रहे हैं. इसके अलावा उसकी कई तरह की जांच भी हो रही है. आसाराम संगठन के अधिकृत एक्स हैंडल से लोगों को भीड़ नहीं करने का आग्रह किया गया है जिससे उपचार में कोई परेशानी नहीं हो.

पढ़ें: आसाराम को फिर 10 दिन उपचार की मिली अनुमति, दो व्यक्ति रहेंगे साथ - Rajasthan High Court

गौरतलब है कि 21 मार्च को राजस्थान हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोप में सजा काट रहे आसाराम को जोधपुर के ही एक निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में पुलिस सुरक्षा के बीच 10 दिन तक उपचार करवाने की अनुमति दी थी. जिसके तहत उसका उपचार महाराष्ट्र से आए आयुर्वेद के वैध ने किया था. जबकि आसाराम ने महाराष्ट्र के खपोली में उपचार करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने सुरक्षा कारणों ने उपचार के लिए अनुमति नहीं दी थी.

प्राकृतिक जीवन तक जेल की है सजा : नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में आसाराम को जोधपुर की अदालत में उसके प्राकृतिक जीवन तक आजीवन कारावास के सजा सुना रखी है. जिसके अनुसार आसाराम मृत्यु तक जेल में ही रहेगा. आसाराम की ओर से जमानत और पैरोल को लेकर दर्जनों प्रार्थना पत्र हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में लगाए गए लेकिन फिलहाल उसे कहीं से भी राहत नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details