किशनगंज: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में 26 अप्रैल को सीमांचल की तीन लोकसभा सीट पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में मतदान होना है. एक पखवाड़े से प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. लगभग सभी पार्टी के स्टार प्रचारक प्रचार कर चुके हैं. अब एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी रविवार 21 अप्रैल को अपनी पार्टी के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के चुनाव प्राचर के लिए चार दिवसीय दौरे पर किशनगंज आ रहे हैं.
रोड शो और जनसभा संबोधित करेंगेः रविवार की सुबह हैदराबाद से जिले से सटे बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधा किशनगंज संसदीय लोकसभा सीट के ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के गस्तीपुरा गांव में सुबह 11 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर ठाकुरगंज क्षेत्र में रोड शो करते हुए दोपहर 3:00 बजे बहादुरगंज विधानसभा के बहादुरगंज कॉलेज परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे. बहादुरगंज के विभिन्न इलाके में रोड शो करते हुए दिघलबैंक प्रखंड के उदगरा पंचायत के फरमान नगर में शाम 6 बजे चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे.
24 अप्रैल को हैदराबाद लौट जाएंगेः इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज जिला मुख्यालय पहुंचेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर एक निजी होटल में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 22, 23 और 24 अप्रैल तक दर्जनों जनसभा को संबोधित करेंगे. 24 अप्रैल की शाम में लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद वे 24 अप्रैल की शाम से पहले हैदराबाद वापस लौट जाएंगे. बता दें कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
ओवैसी के उम्मीदवार भी मुकाबले मेंः किशनगंज लोकसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. एएमआईएम के टिकट पर अख्तरुल इमान चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जदयू ने मास्टर मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन की ओर से मोहम्मद जावेद फिर से कांग्रेस के टिकट पर एक बार फिर से मैदान में हैं. मोहम्मद जावेद सीटिंग एमपी हैं. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने सबसे पहले किशनगंज सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान किया था. किशनगंज में महागठबंधन के पांच विधायक हैं. बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और बायसी में राजद के विधायक हैं. सिर्फ अमौर सीट AIMIM के पास है.
इसे भी पढ़ेंः AIMIM बिहार में 11 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पढ़ें विस्तार से आखिर महागठबंधन की क्यों उड़ी नींद!