नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के शुगर और इन्सुलिन की डोज़ को लेकर के बीते कुछ दिनों से बवाल चल रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन्सुलिन की मुद्दे को लेकर तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को एक चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने जेल सुपरिटेंडेंट को लिखा है कि अखबार में आपका बयान पढ़ा, वो बयान गलत है. आपका झूठा बयान पढ़के बहुत दुख हुआ.
उन्होंने आगे लिखा है कि तिहाड़ प्रशासन का पहला बयान (अरविंद केजरीवाल ने इन्सुलिन का मुद्दा कभी नहीं उठाया) सरासर झूठ है. मैं पिछले 10 दिन से लगातार इन्सुलिन का मुद्दा उठा रहा हूं, दिन में कई बार उठा रहा हूं. जब भी कोई डॉक्टर मुझे देखने आया तो मैंने बताया कि मेरा शुगर लेवल बहुत हाई है. मैंने ग्लूको-मीटर की रीडिंग दिखा कर बताया कि दिन में 3 बार पीक आती है और शुगर लेवल 250-320 के बीच जाता है. मैंने बताया कि फास्टिंग का शुगर लेवल रोज 160-200 पर रहता है. मैंने रोज इन्सुलिन की मांग की है तो आप यह झूठा बयान कैसे दे सकते हैं कि केजरीवाल ने कभी इन्सुलिन का मुद्दा नहीं उठाया ?"
ये भी पढ़ें :केजरीवाल को झटकाः दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने की मांग वाली याचिका खारिज की, जुर्माना भी लगाया