दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल का 10 अक्टूबर का जम्मू-कश्मीर दौरा स्थगित, अब संडे को डोडा में करेंगे धन्यवाद रैली

डोडा में AAP की जीत से गदगद अरविंद केजरीवाल,13 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के डोडा में धन्यवाद रैली करेंगे.

Etv Bharat
13 अक्टूबर को रैली करेंगे केजरीवाल. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 10:33 PM IST

नई दिल्ली:10 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जम्मू-कश्मीर के डोडा में विशेष धन्यवाद रैली 13 अक्टूबर को करेंगे. बुधवार सुबह पार्टी की ओर से जानकारी दी गई थी कि 10 अक्टूबर को रैली होगी, हालांकि, देर रात में इसे स्थगित कर दिया गया. AAP सांसद संजय सिंह ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, "केजरीवाल को 10 अक्टूबर को डोडा जाना था, लेकिन चुनाव आचार संहिता की वजह से 10 अक्टूबर का कार्यक्रम स्थगित किया जाता है. अब वह रविवार को डोडा स्टेडियम में धन्यवाद रैली करेंगे." रैली का मुख्य उद्देश्य डोडा विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक की हालिया जीत का जश्न मनाना है, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गजय सिंह राणा को 4,000 से अधिक मतों से हराया.

मेहराज मलिक की जीत: एक नई शुरुआत:मेहराज मलिक ने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया है और इसे एक महत्वपूर्ण संवाद के रूप में देखा है. उन्होंने कहा, "हमने सभी सीटों पर चुनाव न लड़कर बड़ी गलती की. यदि हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ते, तो और भी सीटों पर जीत हासिल कर सकते थे." उनके इस बयान से यह स्पष्ट है कि पार्टी भविष्य में अपने चुनावी रणनीतियों को ओर भी व्यापक दृष्टिकोण से देखेगी.

अधिकांश जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मेहराज मलिक ने कहा कि भ्रष्टाचार और लूटपाट करने वाले लोगों का समय अब समाप्त हो चुका है. उन्होंने लोकतंत्र के सिद्धांतों पर कुठाराघात करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अपनी हरकतों पर ब्रेक लेना चाहिए.

आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय विस्तार:आप की यह जीत जम्मू-कश्मीर में पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जम्मू-कश्मीर आप के लिए पांचवां ऐसा राज्य है, जहां उसने सफलतापूर्वक चुनावी खाता खोला है. इससे पहले पार्टी ने दिल्ली, पंजाब, गुजरात, और गोवा में भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर सफलता हासिल की थी. यह संकेत है कि आप धीरे-धीरे देशभर में अपनी राजनीतिक आधार को मजबूत करने में जुटी हुई है.

अरविंद केजरीवाल ने मेहराज मलिक को इस जीत की बधाई देते हुए कहा, "आपने एक शानदार चुनाव लड़ा और बीजेपी को हराया." उनका यह संदेश पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन सकता है.

चुनावी परिणाम: एक नई दिशा:जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया चुनावी परिणामों की बात करें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि भाजपा को 29 सीटों पर संतोष करना पड़. उधर, पीडीपी केवल तीन सीटों पर ही जीत दर्ज करने में सफल रही. भाजपा ने अपनी जीत को लोकतंत्र की जीत बताते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी AAP, कयास पर लगा ब्रेक

Last Updated : Oct 9, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details