नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था. वहीं, आज दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है.
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को हाय लगी है. उन माताओं की जिनके घर को बिगाड़ने के लिए सारा कर्मकांड कर दिए. केजरीवाल ने दिल्ली में पाठशाला की जगह मधुशाला खोल दिया. वहीं, अब 25 करोड़ रूपए शराब घोटाले का केस लड़ने के लिए सरकारी फंड से दिया है. बेल पर जेल से बाहर आए संजय सिंह रिहाई समझने लगे हैं. निकले जेल से व्हील चेयर पर और उसके बाद गाडी पर चढ़ गए जैसे ओलिंपिक जीत कर आये हो.
मनोज तिवारी ने कहा ऐसे झूठे, ड्रामेबाज, पाखंडी लोगों को क़ानून पहचान चूका है. अब जनता भी पहचानने लगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने महापुरुषों का अपमान किया है. सुनिता केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के बीच में अपने पति केजरीवाल की तस्वीर को लगाया, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है. यह दिल्ली ही नहीं पूरे देश की जानता और शहीदों का अपमान है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा और अब दिल्ली के खजाने से 25 से 30 करोड़ रुपए कोर्ट में कैसे लड़ने के लिए लीगल काम में दे दिया. केजरीवाल अगर इस 25 करोड़ रुपए को दिल्ली की गलियों में जो टॉयलेट का पानी बह रहा है उसके लिए दे देते, तो वो ठीक हो जाता. जब दिल्ली की जनता पानी की टंकी खोलेगा गटर का पानी आएगा तो आशीर्वाद देगा या श्राप.