दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली आबकारी घोटाला: CBI केस में CM केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ी - Arvind kejriwal - ARVIND KEJRIWAL

Arvind kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 27 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में सीएम केजरीवाल की आज पेशी हुई थी.

सीएम केजरीवाल की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी आज
सीएम केजरीवाल की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी आज (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 2:20 PM IST

नई दिल्ली:एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी है.

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के सीबीआई से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. केजरीवाल को स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई के मामले में आज उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी.

इससे पहले कोर्ट ने 8 अगस्त को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था. बता दें कि 10 जुलाई को कोर्ट ने ईडी के चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया था. 17 मई को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के. कविता शामिल हैं. इसमें संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है

ईडी ने 21 मार्च को किया था गिरफ्तार
ईडी ने 21 मार्च देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक की अंतरिम जमानत दी थी जिसके बाद केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर किया था. केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.

ईडी ने 10 मई को छठी पूरक चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें बीआरएस नेता के. कविता, चनप्रीत सिंह, दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार, अरविंद सिंह को आरोपी बनाया गया है. कोर्ट ने 29 मई को छठे पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था.

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को नहीं मिली राहत, सिर्फ मिली तारीख

ये भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर CM केजरीवाल की बहन का छलका दर्द, बोलीं- इस बार नहीं बांध सकी...

Last Updated : Aug 20, 2024, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details