दुर्ग :कांग्रेस नेता अरुण सिसोदिया एक बार फिर चर्चा में हैं.इस बार अरुण सिसोदिया ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर मानहानि का नोटिस नहीं लेने का आरोप लगाया है.अरुण सिसोदिया की माने तो उन्होंने अपने वकील के माध्यम से पूर्व सीएम को नोटिस भेजा था.लेकिन भूपेश बघेल की ओर से नोटिस रिसीव नहीं किया गया.आपको बता दें कि भूपेश बघेल ने अरुण सिसोदिया पर बीजेपी का स्लीपर सेल होने का आरोप लगाया था.इस बयान के बाद अरुण सिसोदिया ने भूपेश बघेल को नोटिस देने की बात कही थी.
क्यों पूर्व सीएम ने कहा था स्लीपर सेल : आपको बता दें कि अरुण सिसोदिया ने कांग्रेस नेता विनोद वर्मा के बेटे की मल्टीमीडिया कंपनी को पार्टी फंड से करोड़ों रुपए भुगतान करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी. सिसोदिया के मुताबिक बिना किसी सहमति के इतनी बड़ी राशि कांग्रेस पार्टी के फंड से दी गई.इन आरोपों के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अरुण सिसोदिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.वहीं जब इस बारे में पूर्व सीएम भूपेश बघेल से बात की गई तो भूपेश बघेल ने अरुण सिसोदिया को बीजेपी का स्लीपर सेल बता दिया था. इस बयान के बाद से ही सिसोदिया ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.