अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल पर सरकार गंभीर, मुझे पता है वकीलों की तकलीफ : अरुण साव - अधिवक्ता संघ
Advocate Protection Bill छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने जांजगीर चांपा में जिला अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल पर विचार करने का भरोसा दिलाया.
जांजगीर चांपा : जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शिरकत की. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जांजगीर बार एसोसिएशन की तारीफ करते की.इस दौरान डिप्टी सीएम ने पक्षकारों के लिए वेटिंग हाल निर्माण के साथ अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल पर विचार करने का भरोसा वकीलों को दिया.
जिला अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों को दिलाई शपथ :अरुण साव ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण केशरवानी के साथ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने पक्षकारों के लिए वेटिंग हाल निर्माण की मांग की.वहीं नवागढ़ अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने नवागढ़ के बहुप्रतीक्षित मांग पृथक राजस्व अनुविभाग घोषित करने का मांग पत्र डिप्टी सीएम को सौंपा.
वकीलों की हर मांग पर पूरी करने का वादा : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जिला अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम में शामिल होकर खुद को अभिभूत बताया. अरुण साव के मुताबिक उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि अधिवक्ता परिवार से रही है. खुद भी अधिवक्ता रहे इसलिए उन्हें अधिवक्ताओं की हर आवश्यकता की जानकारी है. इसलिए अधिवक्ताओं की सभी मांग पर राज्य सरकार गंभीरता से विचार करेंगी और सार्थक पहल होगी.
डिप्टी सीएम ने विभागों की समीक्षा बैठक की :उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जांजगीर चांपा के दौरा में आए अरुण साव ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.इसके साथ ही विकास कार्यों को लेकर कलेक्टर सभागार में नगरीय प्रशासन ,पीएचई और पीडब्लयू विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. इससे पहले पहली बार जांजगीर चांपा पहुंचने पर अरुण साव का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया. नगर के चौक चौराहों में आतिशबाजी के बाद डिप्टी सीएम का स्वागत किया गया. अरुण साव का काफिला जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचा. जहां अरुण साव के साथ सांसद गुहाराम अजगले ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.