गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला गठन की चौथी वर्षगांठ, अरपा महोत्सव में मंत्री देंगे विकास की सौगात - Fourth anniversary
Arpa Mahotsav 2024 गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला गठन के अवसर पर अरपा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शिरकत करेंगे. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल जिले को बड़ी सौगात भी देंगे.
गौरेला पेंड्रा मरवाही :जिला गठन के अवसर पर गौरेला पेंड्रा मरवाही में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 10 फरवरी शनिवार के दिन पेंड्रा के मल्टी पर्पस मैदान में अरपा महोत्सव का आयोजन होगा. जिसमें मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल शिरकत करेंगे.अरपा महोत्सव में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल 34 करोड़ 78 लाख 93 हजार रूपए की लागत के 69 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसमें 8 करोड़ 43 लाख 22 हजार रुपए की लागत के 49 लोकार्पण और 26 करोड़ 35 लाख 71 हजार रूपए के लागत के 20 भूमिपूजन के कार्य शामिल हैं.
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की चौथी वर्षगांठ
किन विकास कार्यों का होगा लोकार्पण ? :कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमें जिला चिकित्सालय परिसर में सी-मार्ट, कैंटीन निर्माण और यूटिलिटी शॉप निर्माण लागत 43.16 लाख रूपए, शासकीय आयुर्वेद औषधालय भवन पेंड्रा लागत 16.36 लाख रूपए, ग्राम बदरौड़ी में नल जल प्रदाय योजना लागत 59.77 लाख रूपए, ग्राम लरकेनी में नल जल प्रदाय योजना लागत 40.41 लाख रूपए, ग्राम करंगरा में नल जल प्रदाय योजना लागत 55.82 लाख रूपए का लोकार्पण होगा.
वहीं रक्षित केन्द्र मरवाही में पुरूषों के लिए दो बैरक निर्माण लागत 36.42 लाख और थाना मरवाही में महिला बैरक निर्माण लागत 18.21 लाख रूपए, लालपुर रोपणी में प्लग टाइप नर्सरी निर्माण लागत 48.80 लाख रूपए, दुर्गाधारा जल प्रपात ठाड़पथरा में सीढ़ी एवं रेलिंग निर्माण लागत 9 लाख रूपए, पर्यटन स्थल ठांड़पथरा में मड मोर्टार, किचन, डायनिंग रूम एवं सीसी रोड निर्माण लागत 26 लाख रूपए, पर्यटन स्थल माई के मण्डप में समुदाय के लिए शेड निर्माण लागत 5.50 लाख रूपए शामिल हैं.
किन कार्यों का भूमिपूजन ? :अरपा महोत्सव में भूमिपूजन के कार्यो में जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (डी.पी.आर.सी.) भवन निर्माण कार्य अमरपुर लागत 2 करोड़ रूपए, रक्षित निरीक्षक कार्यालय जिला गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही लागत 2 करोड़ रूपए, मल्टी स्टोरी बैरक लागत 1 करोड़ रूपए, पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला मटियाडांड में बाल वाटिका के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण लागत 8.07 लाख रूपए, पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला टंगियामार में बाल वाटिका के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण लागत 8.07 लाख रूपए शामिल है.
वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण तेन्दूमुड़ा चिरहिट्टी से डोंगरियाटोला लागत 4 करोड़ 34.10 लाख रूपए, मेन रोड कारीआम से डुगरा आमानाला लागत 4 करोड़ 46.86 लाख रूपए, मेन रोड से बेदखोदरा लागत 84.51 लाख रूपए, मेन रोड से चुकतीपानी बैगाडांड लागत 1 करोड़ 23.28 लाख रूपए, धनौली से चुईलापानी बैगापारा लागत 1 करोड़ 64.22 लाख रूपए, देवरगांव बिट्टाटोला रोड से टेकामटोला लागत 2 करोड़ 13.44 लाख रूपए, देवरगांव बिट्टाटोला रोड से बोईरडांड लागत 3 करोड़ 75 हजार रूपए शामिल हैं.